IRCTC Food Service: ट्रेन के सफर में खाने की टेंशन जाएं भूल, WhatsApp पर करिए Zoop से चैट, मिल जाएगा खाना
IRCTC Food Service: ट्रेन में ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाले प्लेटफॉर्म Zoop ने एक नई WhatsApp सर्विस को लॉन्च किया है, जहां पैसेंजर्स चैट करके मेन्यू, कीमत आदि को देख सकते हैं. इसके साथ ही फूड भी डिलीवर किया जा सकता है.
IRCTC Food Service: इंडिन रेलवे को लोग अक्सर लंबी यात्रा की लिए चुनते हैं. ऐसे में उन्हें सफर के दौरान खाने को लेकर काफी सोचना पड़ सकता है. हालांकि ज्यादातर ट्रेनों में खुद की पैंट्री कार होती है, जिससे पैसेंजर्स खाना ऑर्डर कर सकते हैं. लेकिन ट्रेन (Indian Railways food) के अंदर खाने का एक सेट मेन्यू होता है. ऐसे में अगर आपको कुछ और खाने की इच्छा हो तो भी परेशान होने की जरूरत है. IRCTC ने ट्रेन के अंदर अपने पसंद का खाना ऑनलाइन डिलीवर कराने के लिए Zoop ऐप से साझेदारी कर रखी है. पैसेंजर्स को सफर के दौरान खाना ऑर्डर करने में सुविधा देने के लिए एक Zoop ने एक नई सुविधा लॉन्च की है, जिसमें वह WhatsApp पर चैटिंग करते हुए अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं.
क्या है नई सर्विस
IRCTC के साथ पार्टनरशिप करते हुए Zoop ऐप देश के सभी प्रमुख स्टेशनों पर ऑनलाइन फूड (Online Food) की सर्विस देता है. यह अब अपने पैसेंजर्स के लिए WhatsApp पर चैट सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है, जिससे उन्हें मेन्यू, कीमत आदि की जानकारी मिल और इसके साथ वह अपने ऑर्डर को ऑनलाइन ट्रेक भी कर सकते हैं. इससे सफर के दौरान आपके अपनी पसंद का खाना खाने की टेंशन खत्म हो जाएगी.
🚉🍲🔸Zoop से चैट कीजिए, और रेलयात्रा के दौरान खाना ऑर्डर कीजिए
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 13, 2022
🔸WhatsApp चैट पर मिलेगी जानकरी
🔸खाना, कीमत, ऑर्डर और ट्रैक करना आसान
🔸@IRCTCofficial अधिकृत Food On Track सेवा
🔸सभी प्रमुख स्टेशन पर उपलब्ध होगी
🔸कोई एक्सा सर्विस चार्ज नहीं pic.twitter.com/3cQ33WaDlX
कोई एक्स्ट्रा सर्विस चार्ज नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zoop ने बताया कि कंपनी की यह नई सर्विस इसके लिए बिल्कुल है, इसके लिए कस्टमर्स से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा. IRCTC के साथ रजिस्टर्ड ये Food on Track सर्विस सभी प्रमुख स्टेशन पर उपलब्ध है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
क्या है Zoop
IRCTC ने 2015 में ई-कैटरिंग फूड सर्विस को लॉन्च किया था. IRCTC के लिए Zoop सबसे पुराने पार्टनर्स में से एक है, जो ट्रेन में फूड डिलीवरी की सर्विस प्रोवाइड करती है. Zoop ने अभी तक 8 लाख से अधिक कस्टमर्स को अपनी सर्विस दे चुकी है.
कोरोना से बंद हो गई थी सर्विस
मार्च 2020 के दौरान देश में आई कोरोना महामारी (Corona Virus) के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लग गया था. वहीं, कोविड 19 को फैलने से रोकने के लिए रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों में फूड डिलीवरी को रोक दिया था. 1 फरवरी, 2021 के बाद से ट्रेनों में फिर से फूड डिलीवरी सर्विस को शुरू किया गया.
03:04 PM IST