दिल्ली-लखनऊ रूट पर दौड़ सकती है पहली प्राइवेट Train, रेलवे मंत्रालय ने खींचा खाका
रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) देश की पहली प्राइवेट प्लेयर ट्रेन (Train) को सफल बनाने के मकसद से इस पर गहन मंथन कर रहा है. फिलहाल इसके रेवेन्यू मॉडल पर चर्चा चल रही है.
लखनऊ-दिल्ली के लिए फिलहाल 2 रूट हैं. (Dna)
लखनऊ-दिल्ली के लिए फिलहाल 2 रूट हैं. (Dna)
रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) देश की पहली प्राइवेट प्लेयर ट्रेन (Train) को सफल बनाने के मकसद से इस पर गहन मंथन कर रहा है. फिलहाल इसके रेवेन्यू मॉडल पर चर्चा चल रही है. यह भी कहा जा रहा है कि इस ट्रेन को चलाने के लिए लखनऊ-दिल्ली के लिए फिलहाल 2 रूट हैं. प्राइवेट प्लेयर ट्रेन दिल्ली-गाज़ियाबाद-मुरादाबाद-बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई के रास्ते लखनऊ वाले रूट पर चल सकती है.
'जी बिजनेस' को सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार IRCTC देश के पहली प्राइवेट प्लेयर को तेजस ट्रेन को सौंप सकती है. यानि पहली प्राइवेट ट्रेन बेहद शानदार और तमाम आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस तेजस ट्रेन हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, तेजस लखनऊ-दिल्ली रूट पर 1 दिन छोड़ कर चलेगी.
सूत्र के मुताबिक ऐसा इसलिए कि फिलहाल इस रूट पर चल रही इनटरसीटी (Intercity) या डबल डेकर ट्रेन के साथ अन्याय न हो. प्राइवेट ट्रेन के रूट पर ज़्यादा स्टॉपेज हो सकते हैं ताकि हर स्टॉप पर यात्री डिमांड को पूरा किया जाए और प्राइवेट प्लेयर को कमाई भी हो सके.
TRENDING NOW
सूत्र ने बताया कि डायनामिक किरायों पर भी चर्चा हुई है. डायनामिक किराए (Dynamic Fare) यानी डिमांड के हिसाब से किराए तय करना. हालांकि डायनामिक किरायों को लेकर रेलवे मंत्रालय बहित ज्यादा उत्सुक नजर नहीं आ रहा है. उसकी वजह है कि रेलवे के खुद के लागू किये डायनामिक किरायों की व्यवस्था बहुत सफल नहीं रही है.
सूत्र ने कहा कि IRCTC 12 से 14 लाख रुपए की लीज पर तेजस ट्रेन प्राइवेट प्लेयर को दे सकती है. रेलवे को उम्मीद है कि प्राइवेट प्लेयर से रेलवे को 8 से 10 लाख रुपए की कमाई हो सकती है.
06:34 PM IST