माता वैष्णों देवी के दर्शन की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर, IRCTC लाया ये पैकेज
नवरात्री के दौरान बड़ी संख्या में भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू स्थित श्री माता वैष्णों देवी के मंदिर तक की यात्रा करते हैं. यदि आप भी इस यात्रा की योजना बना रहे हैं तो IRCTC का ये खास पैकेज आपकी इस यात्रा को और बेहतर बना सकता है.
श्री माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए बुक करें ये पैकेज (फाइल फोटो)
श्री माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए बुक करें ये पैकेज (फाइल फोटो)
हिन्दुओं के लिए मां शक्ति में आस्था का पर्व नवरात्रि 6 अप्रैल, 2019 से हो चुका है. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू स्थित श्री माता वैष्णों देवी के मंदिर तक की यात्रा करते हैं. यदि आप भी इस यात्रा की योजना बना रहे हैं तो रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) का ये खास पैकेज आपकी इस यात्रा को और बेहतर बना सकता है.
IRCTC ने लांच किया ये पैकेज
IRCTC की ओर से 'माता वैष्णो देवी' नाम से एक टूर पैकेज शुरू किया गया है, इस पैकेज के तहत श्री माता वैष्णो देवी की तीर्थ यात्रा कराई जा रही है. इस पैकेज की बुकिंग कराने पर आपको ट्रेन के जरिए श्री माता वैष्णों देवी कटरा तक की यात्रा करायी जाएगी. इस यात्रा में यात्रियों को ट्रेन में 3एसी क्लास की यात्रा करायी जाएगी. वैष्णो देवी के इस पैकेज में 3 रात/4 दिन AC होटल में रुकने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को ले कर ट्रेन सोमवार से शुक्रवार रोजाना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8:40 बजे रवाना होगी. इस पैकेज में वैष्णो देवी के दर्शन के साथ कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर और बागे बहू गार्डन भी घूमने का मौका मिल सकेगा.
इस पैकेज के लिए खर्च करने होंगे इतनें रुपये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यात्रियों की संख्या पैकेज शुल्क(प्रति व्यक्ति)
- 1 व्यस्क व्यक्ति के लिए 7535 रुपये
- 2 व्यस्क व्यक्तियों के लिए 6010 रुपये
- 3 व्यस्क व्यक्ति हों तो 5845 रुपये
- 05 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए बेड के साथ 4995 रुपये
- 05 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए बिना बेड के 4385 रुपये
30 जुलाई तक हो सकेगी यात्रा
IRCTC के इस पैकेज के तहत 30 जलाई तक यात्रा की जा सकेगी. पैकेज की बुकिंग का शुल्क यात्रा की तारीख के आधार पर बदल सकता है. यदि जिस दिन यात्रा करनी है उस दिन तक किसी तरह का शुल्क या खर्च बढ़ने से पैकेज की लागत बढ़ती है तो यात्री से ये अतिरिक्त खर्च लिया जाएगा. IRCTC यात्रा के दौरान किसी भी दर्शन स्थल में VIP दर्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराती है.
इन बातों का रखें ध्यान
यात्रा के दौरान यात्रियों के सामान की जिम्मेदारी यात्रियों की ही होगी, ऐसे में सामान खोने या चोरी हो जाने की स्थिति में IRCTC की किसी तरह का हरजाना देने के लिए बाध्य नहीं होगा. वहीं यात्री किसी भी स्थान पर IRCTC के जरिए व्यवस्थित की गई बस में चढ़ना भूल जाते हैं तो उन्हें खुद अपने किराए पर अगले स्थान तक पहुंचना होगा.
04:47 PM IST