IRCTC Andaman Package: नए साल के सेलिब्रेशन के लिए अंडमान है बेस्ट, IRCTC लाया है स्पेशल टूर पैकेज, रहना-खाना सब होगा फ्री
IRCTC Andaman Package: अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC family Andaman holidays gold टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट हो सकता है.
IRCTC Andaman Package: नए साल के सेलिब्रेशन के लिए अंडमान है बेस्ट, IRCTC लाया है स्पेशल टूर पैकेज, रहना-खाना सब होगा फ्री
IRCTC Andaman Package: नए साल के सेलिब्रेशन के लिए अंडमान है बेस्ट, IRCTC लाया है स्पेशल टूर पैकेज, रहना-खाना सब होगा फ्री
IRCTC Andaman Package: IRCTC नए साल में आपके लिए बेस्ट पैकेज लेकर आया हैं. इस पैकेज के तहत आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ अंडमान के टापू पर नए साल का जश्न मना सकते हैं. इस पैकेज में आप अंडमान के हैवलॉक, नील और पोर्ट ब्लेयर की कई शानदार जगहों की सैर कर सकते हैं.
Soak up the sun & breathe in the beauty of some of the world's most pristine beaches at #Andaman. Take this trip & create picture-perfect moments! #Book #IRCTC #Tourism's all-incl. ‘Amazing Andaman' tour package on https://t.co/VO1eMu4cjr
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 13, 2022
अंडमान पैकेज में क्या-क्या मिलेगा
इस पैकेज का नाम फैमिली अंडमान हॉलीडेज-गोल्ड (irctc family Andaman holidays gold) है. इसकी अवधि 5 रात और 6 दिन की है. इसकी बुकिंग शुरु हो चुकी है. इस पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, होटलों में ठहरने और खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
इस एयर टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
जानें कितना होगा खर्च
- सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 46,600 रुपये है.
- डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 29,900 रुपये देने होंगे.
- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 26,400 रुपये खर्च करने होंगे.
- 4 से 11 साल की आयु तक का बच्चा है और आप उसके लिए बेड लेना चाहते हैं तो आपको 15,700 रुपये देने होंगे.
- 2 से 4 साल के बच्चे के लिए विदाउट बेड 12,300 रुपये का खर्च आएगा.
पहले दिन का टूर प्लान
पहले दिन पर्यटक पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर उतरेंगे. यहां से होटल ले जाया जाएगा और लंच के बाद कोर्बिन कोव बीच की सैर कराई जाएगी. वहां से लोगों को सेल्युलर जेल ले जाया जाएगा. यहां पर्यटक लाइट एंड साउंड शो में देश के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में जानकारी ले सकेंगे.
दूसरे दिन का टूर प्लान
दूसरे दिन नाश्ते के बाद पोर्ट ब्लेयर के रॉस द्वीप पर ले जाया जाएगा. नॉर्थ बे आइसलैंड की सैर भी कराई जाएगी.
तीसरे दिन हैवलॉक द्वीप की सैर
तीसरे दिन पोर्ट ब्लेयर से हैवलॉक द्वीप के लिए नौका से प्रस्थान किया जाएगा. हैवलॉक पहुंचने पर यात्रियों को होटल ले जाया जाएगा. इसके बाद यात्री पूरा दिन राधा नगर बीच और काला पत्थर बीच घूम सकते हैं.
चौथे दिन
चौथे दिन दोपहर बाद नील द्वीप के लिए पर्यटक निकलेंगे. यात्री ठहराव नील द्वीप पर ही होगा. नील द्वीप पर नेचुरल ब्रिज, लक्ष्मणपुर बीच और सनसेट देख सकते हैं.
पांचवें दिन
पांचवें दिन भरतपुर समुद्र तट की सैर करेंगे और फिर दोपहर बाद पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना होंगे. छठे दिन यात्री नाश्ते के बाद पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएंगे.
अंडमान निकोबार घूमने का बेस्ट समय
अंडमान निकोबार द्वीप समूह 572 द्वीपों का समूह है. इस द्वीप-समूह पर आने का सबसे बेस्ट समय सर्दियों का है. यहां दिसंबर में सबसे ज्यादा लोग आते हैं. इस वक्त यहां क्रिसमस और नए साल का जमकर सेलिब्रेशन होता है.
वहां जाकर क्या जरूर खाएं
अंडमान निकोबार का खान-पान भी यहां की संस्कृति के तरह विविध है. आपको यहां विभिन्न राज्यों के भोजन का मिश्रण मिलेगा. यहा सी फूड काफी प्रचलित है. फिश करी, चिली करी, कुल्छे, चिकन टिक्का मसाला आदि बेहद लोकप्रिय हैं.
इन खास चीजों की करें खरीदारी
- यहां गन्ने के हस्तशिल्प, लकड़ी से बनाए गए सजावटी सामान और समुद्री शंख और मोती से बने सामान मिलते हैं.
- टोपी या हैट की खरीदारी
- अपने घर के लिए लकड़ी के बने सामान खरीदें
- शंख और मोतियों की माला जरुर खरीदें
- बांस की वस्तुओं की खरीदारी करें
- प्रसिद्ध अबरदीन बाजार जाएं
04:07 PM IST