IRCTC के इस टूर पैकेज से अपने वीकेंड को बनाएं मजेदार, इतने कम पैसे में मिलेगा पूरा मजा
अगर आप वीकेंड में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप IRCTC के New Delhi - Amritsar Tour को चुन सकते हैं. इस टूर पैकेज के तहत आपको अमृतसर घुमाया जाएगा. इसमें आपको गोल्डन टेम्पल और जलियावाला बाग दिखाया जाएगा.
IRCTC वीकेंट के लिए लाया ये शानदार टूर पैकेज (फाइल फोटो)
IRCTC वीकेंट के लिए लाया ये शानदार टूर पैकेज (फाइल फोटो)
अगर आप वीकेंड में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप IRCTC के New Delhi - Amritsar Tour को चुन सकते हैं. इस टूर पैकेज के तहत आपको अमृतसर घुमाया जाएगा. इसमें आपको गोल्डन टेम्पल और जलियावाला बाग दिखाया जाएगा.
वाघा बॉर्डर घुमाया जाएगा
ये टूर पैकेज कुल दो दिनों का है. पहले दिन आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुबह 6.45 बजे तक पहुंचना होगा. यहां से 7.20 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस से आपको ले जाया जाएगा. ट्रेन में ही आपको नाश्ता कराया जाएगा. इसके बाद अमृतसर में एक होटल में ठहराया जाएगा. थोड़ा आराम करने के बाद आपको वाघा बॉर्डर ले जाया जाएगा. शाम को आप होटल में आ कर रुकेंगे.
दूसरे दिन यहां घुमाया जाएगा
अगले दिन सुबह आपको गोल्डन टेम्पल और जलिया वाला बाग घुमाया जाएगा. इसके बाद आपको होटल लाया जाएगा. यहां लांच कर के शाम को 4.50 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन से स्वर्ण शताब्दी से दिल्ली ले आया जाएगा.
ये होगा पैकेज की फीस
इन बातों का रखें ध्यान
इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को हर शुक्रवार व शनिवार को घुमाने ले जाया जाता है. रास्ते में यदि आप कोई सामान खरीदते हैं तो उसके लिए आपको खुद ही पैसे देने होंगे. सामान उठाने के लिए कुली करने पर या लांड्री के लिए लिए भी आपको ही पैसे देने होंगे.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Aug 18, 2019
04:42 PM IST
04:42 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़