IPL 2022: क्रिकेट फैंस को कोलकाता मेट्रो का तोहफा, प्लेऑफ मैचों के लिए मिलेगी स्पेशल मिडनाइट सर्विस
IPL 2022: कोलकाता मेट्रो ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मैचों को देखने के लिए फैंस को एक खास सुविधा दी है. 24 और 25 मई को कोलकाता मेट्रो देर रात तक अपनी सर्विस देगी.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
IPL 2022: लगभग एक महीने से भी अधिक समय तक क्रिकेट प्रेमियों के चलने वाला आईपीएल 2022 अब अपने फाइनल मुकाबले के करीब पहुंच रहा है. इस मुकाबले में अंतिम चार टीमों की भी तस्वीर भी साफ हो चुकी है. स्कोर बोर्ड के मुताबिक प्लेऑफ के लिए चार टीमों गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LST) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के टक्कर होगी. दो प्लेऑफ मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डन स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं. जिसके लिए कोलकाता मेट्रो ने विशेष सुविधा दी है. क्रिकेट फैंस के लिए कोलकाता मेट्रो 24 और 25 मई की मध्य रात्रि में भी चलेगी.
देर रात चलेगी मेट्रो
कोलकाता मेट्रो ने ट्वीट कर कहा कि आईपीएल (IPL 2022) प्रेमियों के लिए खुशखबरी! ईडन गार्डन्स में 24.05.2022 और 25.05.2022 को खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के लिए मेट्रो विशेष मध्यरात्रि सेवाएं चलाएगी.
Good news for IPL lovers! Metro to run special midnight services for the IPL matches to be played at Eden Gardens on 24.05.2022 & 25.05.2022.@IPL@ZeeNewsEnglish @ABPNews @News24 @republic @PBNS_India #kavishubhas #Dakshineswar #KolkataMetro #IPL2022 #iplkolkata #Edengardens pic.twitter.com/eUMwhdHw5K
— Metro Rail Kolkata (@metrorailwaykol) May 23, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोलकाता मेट्रो ने बताया कि कवि सुभाष और दक्षिणेश्वर की तरफ अतिरिक्त मेट्रो सर्विस (Kolkata Metro) दे रही है. इस रूट पर आने वाले सभी स्टेशनों के पर यह सुविधा मिलेगी.
कब होने हैं प्लेऑफ मैच
IPL 2022 का पहला प्लेऑफ मैच 24 मई को ईडन गॉर्डन में गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होना है. वहीं दूसरा प्लेऑफ मैच भी कोलकाता में ही खेला जाना है. यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LST) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हीच खेला जाना है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
29 मई को होना है फाइनल
दूसरे प्लेऑफ में जीतने वाली टीम का मुकाबला पहले प्लेऑफ (IPL Playoffs) में हारने वाली टीम से होगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है. यहीं पर 29 मई को आईपीएल का फाइनल (IPL 2022 final) मुकाबला भी खेला जाना है.
11:29 AM IST