पश्चिम रेलवे के ब्लॉक लेने से कई गाड़ियां प्रभावित, अपनी गाड़ी की स्थिति जरूर जांच लें
रेलवे की ओर से मुम्बई में लोअर परेल के Delisle ROB को तोड़ने के लिए शनिवार, 2/2/19 रात्री 10 बजे से रविवार, 3/2/19 को प्रातः 09 बजे तक ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
भारतीय रेलवे ने पश्चिम रेलवे के लोअर पलेर में ब्लॉक लिया है. इसके चलते गाड़ियां प्रभावित रहेंगी (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने पश्चिम रेलवे के लोअर पलेर में ब्लॉक लिया है. इसके चलते गाड़ियां प्रभावित रहेंगी (फाइल फोटो)
रेलवे की ओर से मुम्बई में लोअर परेल के Delisle ROB को तोड़ने के लिए शनिवार, 2/2/19 रात्री 10 बजे से रविवार, 3/2/19 को प्रातः 09 बजे तक ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. इस दौरान लोकल तथा लंबी दूरी की गाडि़यों के शेड्यूल में परिवर्तन के आधार पर अपनी यात्रा प्लान करें.
ये है प्रभावित गाड़ियों की जानकारी
यात्री कृपया लोअर परेल के Delisle ROB को तोड़ने के लिए शनिवार, 2/2/19 रात्री 10 बजे से रविवार, 3/2/19 को प्रातः 09 बजे तक ब्लॉक के दौरान लोकल तथा लंबी दूरी की गाडि़यों के शेड्यूल में परिवर्तन को नोट कर अपनी यात्रा प्लान करें। #WRUpdates pic.twitter.com/fOpODBKsgL
— Western Railway (@WesternRly) February 2, 2019
रेलगाड़ियों का स्टॉपेज बढ़ा
रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कोचुवेलि से पोरबंदर के बीच चलने वाली एक्सप्रेर रेलगाड़ी को पालघर रेलवे स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. वहीं कोचुवेलि रेलवे स्टेशन से देहरादून के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को भी पालघर रेलवे स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया गया है. यह रेलगाड़ियां प्रयोगात्मक तौर पर अगले छह महीने के लिए इस रेलवे स्टेशन पर रोकी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पालघर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी ये रेलगाड़ी
गाड़ी संख्या 19261 कोचुवेलि से पोरबंदर के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पालघर रेलवे स्टेशन पर शाम 40.5 बजे पहुंचेगी. वहीं पोरबंदर से कोचुवेलि की ओर चलने पर यह रेलगाड़ी सुबह 10.02 बजे पालघर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इस स्टेशन पर यह रेलगाड़ी दो मिनट के लिए रुकेगी.
कोचुवेलि - देहरादून रेलगाड़ी को मिला स्टॉपेज
कोचुवेलि रेलवे स्टेशन से देहरादूर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी पालघर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1.23 बजे पहुंचेगी. वहीं देहरादून से कोचुवेलि की ओर चलने पर यह गाड़ी पालघर रेलवे स्टेशन पर 9.28 बजे पहुंचेगी. दस स्टेशन पर यह रेलगाड़ी दो मिनट के लिए रोकी जाएगी.
04:58 PM IST