Indian Railways ने 03 नवम्बर से रामायण एक्सप्रेस चलाने का किया ऐलान, ये होगा पूरा शिड्यूल
भारतीय रेलवे श्रद्धालुओं की मांग को देखे हुए एक बार फिर IRCTC की मदद से रामायण एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने जा रही है. इस ट्रिप में भगवान श्री राम से जुड़े हुए सभी जगहों के दर्शन कराए जायेंगे. इसमें श्रीलंका (फ्लाइट के जरिए) में मौजूद महत्वपूर्ण जगहें भी शामिल हैं.
भारतीय रेलवे 03 नवम्बर से रामायण एक्सप्रेस टूरिस्ट ट्रेन चलाएगी (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे 03 नवम्बर से रामायण एक्सप्रेस टूरिस्ट ट्रेन चलाएगी (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे श्रद्धालुओं की मांग को देखे हुए एक बार फिर IRCTC की मदद से रामायण एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने जा रही है. इस ट्रिप में भगवान श्री राम से जुड़े हुए सभी जगहों के दर्शन कराए जायेंगे. इसमें श्रीलंका (फ्लाइट के जरिए) में मौजूद महत्वपूर्ण जगहें भी शामिल हैं.
IRCTC चलाएगी रामायण एक्सप्रेस
IRCTC रामायण एक्सप्रेस को 03 नवम्बर से शुरू करेगी. ये ट्रेन जयपुर से शुरू हो कर दिल्ली होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. वहीं दूसरी ट्रेन 18 नवम्बर को मध्य प्रदेश के इंदौर से रवाना होकर वारणसी होते हुए अयोध्या पहुंचेगी.
श्रीलंका में इन जगहों पर घुमाया जाएगा
श्रीलंका में भगवान राम से जुड़ी महत्वपूर्ण जगहों को दिखाने के लिए चेन्नई से फ्लाइट के जरिए पर्यटकों को कोलम्बो ले जाया जाएगा. IRCTC की डायरेक्टर टूरिज्म रजनी हसीजा ने बताया कि इस ट्रेन के जरिए श्रद्धालुओं को नासिक, पंचवटी, जनकपुर धाम होते हुए रामेश्वरम तक ले कर जाएंगे. यहां से कुछ पर्यटक श्रीलंका जाना चाहते हैं उनके लिए भी व्यवस्था की गई है.
इन जगहों पर कराई जाएगी यात्रा
राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, भारत मंदिर, सीमा माता मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, सीता समाहित स्थल, त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम के दर्शन कराए जाएंगे. वहीं श्रीलंका में सीता माता मंदिर, अशोक वाटिका, विभिषण मंदिर और शिव मंदिर सहित कई जगहें दिखाई जाएंगी.
रेलवे देगी ये सुविधा
यात्रा के दौरान यात्रियों को शाकाहारी खाना, रहने की जगह और मंदिरों के दर्शन के लिए बसें और सुरक्षा के इंतजाम रेलवे की ओर से किया जाएगा. इस ट्रेन में कुल 800 यात्री सफर कर सकेंगे.
यह होगा किराया
जयपुर से शुरू होने वाली ट्रेन से भारत और नेपाल में यात्रा करने वाले यात्रियों को 16065 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा. वहीं इंदौर से चलने वाली ट्रने का किराया 3AC के लिए 17325 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है. वहीं स्लीपर के लिए 14175 रुपये स्लीपर क्लास के लिए रखा गया है. श्रीलंका की यात्रा करने वालों को 36950 रुपये अलग से देने होंगे.
जयपुर से शुरू होने वाली ट्रेन से भारत और नेपाल में यात्रा करने वाले यात्रियों को 16065 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा. वहीं इंदौर से चलने वाली ट्रने का किराया 3AC के लिए 17325 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है. वहीं स्लीपर के लिए 14175 रुपये स्लीपर क्लास के लिए रखा गया है. श्रीलंका की यात्रा करने वालों को 36950 रुपये अलग से देने होंगे.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Mon, Sep 02, 2019
05:06 PM IST
05:06 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़