रेलवे के इस स्टेशन पर मुफ्त मिलेगा फिट रहने का मंत्र, शुरू हुई ये सुविधा
भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश भर में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है. रेल यात्रियों को बेहतर और आरामदायक बनाने के लिए कई प्रयोग किए जा रहे हैं. मुसाफिरों को यात्रा का बेहतर अनुभव देने के लिए रेलवे ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक अनोखा प्रयोग किया है. इस स्टेशन पर फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर (‘Fitness & Wellness Center') शुरू किया गया है.
भारतीय रेलवे ने इस स्टेशन पर शुरू किया फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने इस स्टेशन पर शुरू किया फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश भर में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है. रेल यात्रियों को बेहतर और आरामदायक बनाने के लिए कई प्रयोग किए जा रहे हैं. मुसाफिरों को यात्रा का बेहतर अनुभव देने के लिए रेलवे ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक अनोखा प्रयोग किया है. इस स्टेशन पर फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर (‘Fitness & Wellness Center') शुरू किया गया है.
फिटनस का हर साधन होगा मौजूद
नागपुर रेलवे स्टेशन पर शुरू किए गए फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर (‘Fitness & Wellness Center') में आधुनिक मशीनों से लैस जिम, योग करने के लिए एसेसरीज, और पर्सनल केयर के तमाम साधन मौजूद रहेंगे.
Indian Railways will open a ‘Fitness & Wellness Center' at Nagpur Station. This center will have Gym Equipments and Yoga accessories along with a personal care center. Services of Fitness center would be free of cost and will be available round the clock. pic.twitter.com/HyL2dmOWPf
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 17, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नहीं देना होगा कोई चार्ज
स्टेशन पर आने वाले यात्री बिना किसी चार्ज कि इस फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर (‘Fitness & Wellness Center') का उपयोग कर सकेंगे. इस सेंटर का प्रयोग 24 घंटे में कभी भी किया जा सकेगा. इस फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर के प्रचार - प्रसार के लिए स्टेशन पर कई साइन बोर्ड लगाए गए हैं.
05:27 PM IST