हिल रेलवेज में घूमना होगा और मजेदार, रेलवे ने किया ये खास इंतजाम
पहाड़ों में रेलवे के जरिए घूमना और मजेदार होने वाला है. दरअसल रेलवे हिल रेलवे के साथ ही ब्राड गेज रेल नेटवर्क पर भी खूबसूरत नजारों को का मजा आम यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए लगभग 100 नए विस्टाडोम कोच बनाने जा रहा है.
रेलवे रेल यात्रा को और मनोरंजक बनाने के लिए रेलवे जल्द तैयार कर रहा है 100 विस्टाडोम कोच (फाइल फोटो)
रेलवे रेल यात्रा को और मनोरंजक बनाने के लिए रेलवे जल्द तैयार कर रहा है 100 विस्टाडोम कोच (फाइल फोटो)
पहाड़ों में रेलवे के जरिए घूमना और मजेदार होने वाला है. दरअसल रेलवे हिल रेलवे के साथ ही ब्राड गेज रेल नेटवर्क पर भी खूबसूरत नजारों को का मजा आम यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए लगभग 100 नए विस्टाडोम कोच बनाने जा रहा है. इसके लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने निर्देश जारी कर दिए हैं.
हिल रेलवे में चल रहे हैं विस्टाडोम कोच
वर्तमान समय में पहाड़ों में नेरोगेज पर चलने वाली पांचों हिल रेलवे की ट्रेनों में विस्टाडोम कोच का प्रयोग शुरू किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे कुल 11 विस्टाडोम कोच का प्रयोग हिल रेलवे में कर रहा है जिसमें डार्जलिंग में 4, कालका में 2, कांगड़ा में एक माथेरान में एक और 3 नीलगिरी माउंटेन रेलवे में चल रहे हैं.
ब्राड गेज पर भी चल रहे ये कोच
ब्राड गेज के तीन रूटों पर भी विस्टाडोम कोच का प्रयोग किया जा रहा है. अराकू वैली में एक विस्टाडोम कोच का प्रयोग हो रहा है वहीं दूसरा कोच कश्मीर घाटी में चलने वाली रेलगाड़ी में चलाया जा रहा है. तीसरा विस्टाडोम कोच दादर से मडगांव के बीच चलने वाली ट्रेन में चलाया जा रहा है.
अब पांचों हिल रेलवे में विस्टाडोम कोचेस से युक्त ट्रेन चलने लगेंगी, इन कोचेस के प्रति यात्रियों के फीडबैक, रिस्पांस और पर्यटन की दृष्टि से देखते हुए पूरे भारत में विभिन्न मार्गों के लिये 100 विस्टाडोम कोचेस को बनाने का निर्णय लिया गया है। pic.twitter.com/2ZHS1uVnVn
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 9, 2019
क्या है विस्टाडोम कोच
विस्टाडोम कोच खास तरीके के कोच हैं. चे चारों तरफ से खुले हुए होते हैं. इसमें यात्रा करते समय यात्री प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकते हैं. हाल ही में रेलवे ने खास तरह के विस्टाडोम कोच तैयार कराए हैं जिनमें रेस्टोरेंट सहित कई अन्य आधुनिक खूबियां हैं.
04:32 PM IST