नए साल में रेलवे देगा यह तोहफा, आसान हो जाएगी यात्रा
भारतीय रेलवे के दिल्ली मंडल में स्थित सराय रोहिल्ला - गुरुग्राम - रेवाड़ी रेलवे सेक्शन पर ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन का काम किया जा रहा है. यह काम जनवरी 2019 में पूरा जाएगा.
भारतीय रेलवे नए साल में यात्रियों को देगा यह तोहफा (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे नए साल में यात्रियों को देगा यह तोहफा (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे के दिल्ली मंडल में स्थित सराय रोहिल्ला - गुरुग्राम - रेवाड़ी रेलवे सेक्शन पर ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन का काम किया जा रहा है. यह काम जनवरी 2019 में पूरा जाएगा. इस काम के पूरा हो जाने के बाद दिल्ली से अहमदाबाद की यात्रा काफी आसान हो जाएगी. इस रूट पर काफी तेज गति से गाड़ियां चलाई जा सकेंगी. वहीं इस रूट पर लोकल यात्रियों के लिए MEMU गाड़ियां भी चलाना आसान होगा.
78 किलोमीटर रेल एक्शन पर होता था विद्युतीकरण
सराय रोहिल्ला - गुरुग्राम - रेवाड़ी रेलवे सेक्शन कुल 78 किलोमीटर का है. यह काम दिल्ली से अहमदाबाद के 900 किलोमीटर रेल सेक्शन का हिस्सा है. इस काम को 2014- 15 में शुरू किया गया था. इस काम की कुल लागत 593 करोड़ रुपये थी. इस काम को पूरा करने के लिए Central Organization for Railway Electrification की ओर से लार्सन एंड टूब्रो को ठेका दिया गया था. यह काम जनवरी 2019 में पूरा कर लिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेनों का परिचालन होगा आसान, घटेगा प्रदूषण
रेलवे के दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक आरएन सिंह ने बताया कि इस रेल सेक्शन पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो जाने से गाड़ियों का परिचालन और आसान हो जाएगा. वहीं दूसरी तरफ डीजल इंजन हटाए जाने से बड़े पैमान पर होने वाले वायु प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रीफिकेशन के बाद इस रूट पर डबलडेकर कंटेनर ट्रेन भी चलाई जा सकेगी. इससे रेलवे अधिक मात्रा में माल भी एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकेगा.
05:49 PM IST