Indian Railways: रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, राजधानी, दूरंतो समेत इन 62 ट्रेनों में मिलने लगे बेडशीट और कंबल
Indian Railways: रेलयात्रियों की सुविधा के लिए वेस्टर्न रेलवे ने 31 जोड़ी ट्रेनों में लेनिन, कंबल और पर्दे फिर से देना शुरू कर दिया है. इसमें राजधानी, दूरंतो जैसी प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Indian Railways: रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए धीरे-धीरे सभी ट्रेनों में लिनन, कंबल और पर्दों की सर्विस शुरू हो रही है. ऐसे ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पश्चिम रेलवे ने 31 जोड़ी ट्रेनों यानी कि 62 ट्रेनों में लिनन की सर्विस को शुरू कर दिया है. इन 62 ट्रेनों में राजधानी, दूरंतो जैसी प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.
ट्वीट कर दी जानकारी
वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर कहा, "यात्रियों की सुविधा और सहूलियत के लिए पश्चिम रेलवे ने 31 जोड़ी ट्रेनों में बेडरोल/लिनन की व्यवस्था बहाल कर दी है."
For the comfort and convenience of passengers, WR has restored the provision of bedroll / linen in 31 pairs of trains.@RailMinIndia @drmbct pic.twitter.com/EeTEZTZX7M
— Western Railway (@WesternRly) May 24, 2022
इन ट्रेनों में शुरू हुई सर्विस
- ट्रेन संख्या 12951/12952, मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12953/12954, मुंबई सेंट्रल- हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12239/12240, मुंबई सेंट्रल- हिसार एसी दूरंतो एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12227/12228, मुंबई सेंट्रल- इंदौर एसी दूरंतो एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 22209/22210, मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12267/12268, मुंबई सेंट्रल- हापा एसी दूरंतो एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12925/12926, बांद्रा टर्मिनस- अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12907/12908, बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन महाराष्ट्र संपर्क क्रांति राजधानी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 22950-22949, बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 19028/19027, बांद्रा टर्मिनस- जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 20955/20956, सूरत- महुआ सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 09069/09070, सूरत- हातिया सुपरफास्ट समर स्पेशल
- ट्रेन संख्या 12902/12901, अहमदाबाद- दादर गुजरात मेल एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12957/12958, अहमदाबाद- नई दिल्ली सवर्णा जयंती राजधानी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12915/12916, अहमदाबाद- दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 20903/20904, एकता नगर- वाराणसी जं महामना एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 20905/20906, एकता नगर- रीवा महामना एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 22944/22943, इंदौर- दाउंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 19307/19308, इंदौर- चंढीगढ़ एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12914/12913, इंदौर- नागपुर त्रिशताब्दी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 19301/19302, डॉ.अंबेडकरनगर- यशवंतपुर एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 19333/19334, इंदौर- बीकानेर महामना एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12923/12924, डॉ.अंबेडकरनगर- नागपुर एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 19343, इंदौर- भंडारकुंड पेंचावली एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 19344, छिंदवाड़ा- इंदौर पेंचावली एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 19321/19322, इंदौर- पटना एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 19320/19319, इंदौर- वेरावर महामना एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12919/12920, डॉ.अंबेडकरनगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 19313/19314, इंदौर- पटना एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 19579/19580 राजकोट- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 22937/22938 राजकोट- रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12462/12461 जोधपुर- दिल्ली मंदौर एक्सप्रेस
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कोविड के चलते लगी थी रोक
देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ट्रेनों में बेडशीट और कंबल आदि सुविधाओं पर रोक लगाई गई थी. अब जब धीरे-धीरे देश में कोरोना के हालात नॉर्मल हो रही है, तो भारतीय रेलवे एक बार फिर से इन सुविधाओं को दे रही है. वेस्टर्न रेलवे बताया कि लिनेन (बेडशीट,कंबल आदि) की सप्लाई चरणबद्ध तरीके से की जा रही है. भारतीय रेलवे देश भर में जल्द से जल्द सभी ट्रेनों में इसे प्रोवाइड कराने की कोशिश कर रही है.
03:59 PM IST