रेलवे ने किया ये इंतजाम, कन्फर्म हो जाएगा वेटिंग लिस्ट वालों का टिकट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों में लम्बी वेटिंग को देखते हुए कुछ ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है. एक्स्ट्रा कोच लगाए जाने से वेटिंग टिकट वाले कई यात्रियों के टिकट ट्रेन चलने से पहले कन्फर्म हो जाएंगे.
रेलवे ने किया ये इंतजाम, आसानी से मिलेगा कन्फर्म टिकट (फाइल फोटो)
रेलवे ने किया ये इंतजाम, आसानी से मिलेगा कन्फर्म टिकट (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों में लम्बी वेटिंग को देखते हुए कुछ ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है. एक्स्ट्रा कोच लगाए जाने से वेटिंग टिकट वाले कई यात्रियों के टिकट ट्रेन चलने से पहले कन्फर्म हो जाएंगे.
कन्फर्म हो जाएंगे वेटिंग लिस्ट वाले टिकट
NE रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों में लगाए गए एक्स्ट्रा कोच की फीडिंग के आदेश दे दिए गए हैं. जल्द ही ये कोच सिस्टम पर आ जाएंगे. इन डिब्बों के सिस्टम पर आते ही वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के टिकट कन्फर्म हो जाएंगे. इस व्यवस्था से जहां यात्रियों को सुविधा होगी वहीं दलालों पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी.
इन ट्रेनों में बढ़ाए गए एक्स्ट्रा कोच
- 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 21 अगस्त, 2019 को गोरखपुर से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 23 अगस्त, 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस में 21 अगस्त, 2019 को छपरा से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में 21 जुलाई, 2019 को मथुरा से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 21 अगस्त, 2019 को गोरखपुर से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 23 अगस्त, 2019 को बान्द्रा टर्मिनस से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Aug 21, 2019
11:59 AM IST
11:59 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़