कैसे बनेगा रेलवे का UMID कार्ड? बस ₹100 में होगा AIIMS, PGI जैसे बड़े अस्पतालों में बिल्कुल मुफ्त इलाज
रेलवे ने यूनिक मेडिकल आइडेंटिफिकेशन (UMID) कार्ड जारी करने का फैसला किया है. महज 100 रुपये में आसानी से बन जाने वाले इस कार्ड से रेलवे कर्मचारी और पेंशनर्स देश के सभी बड़े अस्पतालों जैसे AIIMS और PGI में अपना बिल्कुल मुफ्त इलाज करा सकते हैं.
Indian Railways UMID Card: भारतीय रेलवे ने अपने लाखों कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों को बड़ी खुशखबरी दे दी है. रेलवे ने अपने हेल्थ केयर पॉलिसी में थोड़ा बदलाव करते हुए यूनिक मेडिकल आइडेंटिफिकेशन (UMID) कार्ड जारी करने का फैसला किया है. महज 100 रुपये में आसानी से बन जाने वाले इस कार्ड से रेलवे कर्मचारी और पेंशनर्स देश के सभी बड़े अस्पतालों जैसे AIIMS और PGI में अपना बिल्कुल मुफ्त इलाज करा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे बनता है UMID कार्ड और इसके सभी फायदे.
क्या है UMID कार्ड?
UMID से रेलवे कर्मचारियों और पेंशनर्स को यूनिक नंबर मिलता है, जिसकी सहायता से उन्हें मेडिकल बेनेफिट्स लेने के लिए एक यूनिक पहचान मिलती है. पूरे भारत में एक कॉमन डेटाबेस होने के कारण एक क्यू आर कोड और बायोमेट्रिक की सहायता से विशिष्ट पहचान मिलती है और देश में कहीं भी मेडिकल सुविधा लेना भी आसान होता है.
100 रुपये में बन जाएगा कार्ड
बता दें कि रेलवे कर्मचारियों के लिए UMID कार्ड सिर्फ 100 रुपये में बन जाएगा, जिसका फायदा रेलवे के करीब 12 लाख कर्मचारियों और 15 लाख पेंशनर्स के साथ 10 लाख उनके आश्रितों को भी मिलेगी. ये सभी इस UMID कार्ड के जरिए देश के बड़े अस्पतालों में बिना किसी रेफरल के अपना इलाज करवा सकेंगे.
डिजीलॉकर में रहेगा UMID कार्ड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ट्रांसफॉरमेशन प्रणव कुमार मलिक ने यूनिक मेडिकल आइडेंटिफिकेशन (UMID) कार्ड को जारी करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारियों के लिए ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
रेलवे कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों को हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) के जरिये उनकी रिक्वेस्ट के बाद कार्ड मिलेगा. इसे कर्मचारी और पेंशनर के डिजीलॉकर में रखा जाएगा. एचएमआईएस (HMIS) ऐप पर संबंधित कर्मचारी और पेंशनर की प्रोफाइल पर कार्ड मिलेगा.
कैसे बनाएं UMID कार्ड?
UMID कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट digitalir.in/umid पर जाकर आपको अप्लाई करना होगा. इसके बाद आप प्ले स्टोर से इसका मोबाइल एप्लिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आप एप्लिकेशन टाइप (Employee/ Pensioned/ Other) चुन सकते हैं. जिसके बाद पैन कार्ड जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट नंबर और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एक OTP के बाद आप इसमें खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.
07:23 PM IST