Indian Railways: माल ढुलाई से होने वाली कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी, रेलवे ने 8 महीने में कमाए 1,05,905 करोड़ रुपये
भारतीय रेल (Indian Railways) ने मिशन मोड पर काम करते हुए मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 8 महीनों में माल की लोडिंग और माल ढुलाई से होने वाली कमाई के पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बना लिया है.
Indian Railways: माल ढुलाई से होने वाली कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी, रेलवे ने 8 महीने में कमाए 1,05,905 करोड़ रुपये (Indian Railways)
Indian Railways: माल ढुलाई से होने वाली कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी, रेलवे ने 8 महीने में कमाए 1,05,905 करोड़ रुपये (Indian Railways)
भारतीय रेल (Indian Railways) ने मिशन मोड पर काम करते हुए मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 8 महीनों में माल की लोडिंग और माल ढुलाई से होने वाली कमाई के पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बना लिया है. भारतीय रेल ने मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल, 2022 से लेकर नवंबर, 2022 तक 978.72 मिट्रिक टन माल की ढुलाई की, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान की गई माल ढुलाई से 8 प्रतिशत ज्यादा है. बताते चलें कि रेलवे ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान 903.16 मिट्रिक टन माल की ढुलाई की थी. अब माल ढुलाई में जब बढ़ोतरी हुई है तो इसका सीधा असर रेलवे की कमाई में भी हुआ है.
माल ढुलाई से होने वाली कमाई में हुआ 16 प्रतिशत का बड़ा इजाफा
भारतीय रेल ने इस साल अप्रैल से लेकर नवंबर तक माल ढुलाई से 1,05,905 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान माल ढुलाई से हुई कमाई से 16 प्रतिशत ज्यादा है. रेलवे ने पिछले साल अप्रैल से लेकर नवंबर तक माल ढुलाई से 91,127 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
भारतीय रेल के लिए शानदार रहा अक्टूबर और नवंबर का महीना
रेलवे ने इस साल नवंबर महीने में 123.9 मिट्रिक टन माल की ढुलाई की है, जो पिछले साल नवंबर में हुई कमाई से 5 प्रतिशत ज्यादा है. बता दें कि रेलवे ने नवंबर, 2021 में 116.96 मिट्रिक टन माल की ढुलाई की थी. इसके अलावा रेलवे ने इस साल अक्टूबर महीने में माल ढुलाई से 13,560 करोड़ रुपये की कमाई की है जो पिछले अक्टूबर, 2021 की तुलना में 11 प्रतिशत ज्यादा है. रेलवे ने पिछले साल अक्टूबर महीने में माल ढुलाई से 12,206 करोड़ रुपये कमाए थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
"हंग्री फॉर कार्गो" के मंत्र का पालन करते हुए भारतीय रेल बिजनेस को आसान बनाने के साथ-साथ तुलनात्मक रूप से कम दामों पर माल ढुलाई सेवाएं दे रहा है, जिससे रेलवे के पास पारंपरिक और गैर-पारंपरिक कमोडिटी दोनों धाराओं से नया बिजनेस आ रहा है.
08:31 PM IST