रेलवे ने इन ट्रेनों के बारे में दी महत्वपूर्ण सूचना, आपके लिए जानना है जरूरी
पूर्वोत्तर रेलवे ने जोन में कई जगहों पर चल रहे मरम्मत के कामों के चलते कई ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया था, कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए थे. इन कामों के खत्म होने के बाद रेलवे ने ट्रेनों को उनके सामान्य शिड्यूल के तहत चलाने का फैसला लिया है.
रेलवे ने इन ट्रेनों के बारे में दी महत्वपूर्ण सूचना (फाइल फोटो)
रेलवे ने इन ट्रेनों के बारे में दी महत्वपूर्ण सूचना (फाइल फोटो)
पूर्वोत्तर रेलवे ने जोन में कई जगहों पर चल रहे मरम्मत के कामों के चलते कई ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया था, कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए थे. इन कामों के खत्म होने के बाद रेलवे ने ट्रेनों को उनके सामान्य शिड्यूल के तहत चलाने का फैसला लिया है.
इन ट्रेनों को सामान्य शिड्यूल से चलाया जाएगा
- 03 अगस्त 2019 को दिल्ली से चलने वाली ट्रेन संख्या 12226 दिल्ली - आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस को पहले की तरह ही उसके सामान्य रूट से चलाया जाएगा.
- 03 और 04 अगस्त 2019 को पाटलिपुत्र से चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र - लखनऊ जंग्शन एक्सप्रेस की सेवा को ऐशबाग तक ही चलाए जाने का फैसला लिया गया था. लेकिन अब यह गाड़ी पहले की तरह ही लखनऊ जंग्शन तक जायेगी.
- 03 और 04 अगस्त 2019 को लखनऊ जंग्शन से चलने वाली 12530 लखनऊ जंग्शन - पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पहले की तरह ही अपने निर्धारित समय पर लखनऊ जंग्शन से चलाई जायेगी.
बाढ़ का पानी घटने पर इन ट्रेनों को सामान्य रूट से चलाया
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे के हाया घाट और थलवारा स्टेशनों के बीच बाढ़ का पानी आ जाने के कारण कुछ गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया था. लेकिन बाढ़ का पानी जल्द कम हो जाने के चलते 02 अगस्त 2019 को चलने वाली 12561 जयनगर - नई दिल्ली एक्सप्रेस और 11034 दरभंगा - पुणे एक्सप्रेस को उनके सामान्य रूट से चलाया गया. 03 अगस्त 2019 को चलने वाली 19166 दरभंगा - अहमदाबाद एक्सप्रेस भी अपने सामान्य रूट से चलाई जाएगी.
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे के हाया घाट और थलवारा स्टेशनों के बीच बाढ़ का पानी आ जाने के कारण कुछ गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया था. लेकिन बाढ़ का पानी जल्द कम हो जाने के चलते 02 अगस्त 2019 को चलने वाली 12561 जयनगर - नई दिल्ली एक्सप्रेस और 11034 दरभंगा - पुणे एक्सप्रेस को उनके सामान्य रूट से चलाया गया. 03 अगस्त 2019 को चलने वाली 19166 दरभंगा - अहमदाबाद एक्सप्रेस भी अपने सामान्य रूट से चलाई जाएगी.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Aug 03, 2019
02:08 PM IST
02:08 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़