कमाल है IRCTC का ये टिकट बुकिंग ऐप, आसानी से बुक होगी कन्फर्म सीट, मिलेंगे और भी कई बेनिफिट्स
Indian Railways Train Ticket Booking: आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपने IRCTC Rail Connect App के बारे में बताया है, इसमें टिकट बुकिंग से लेकर और भी सारे बेनिफिट्स मिलते हैं.
Indian Railways Train Ticket Booking: इंडियन रेलवे से सफर करने वाले काफी सारे पैसेंजर्स आज के समय में ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. ऐसे में अधिकतर लोग टिकट बुक करने के लिए IRCTC के ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पैसेंजर्स की बहुत ज्यादा संख्या होने की वजह से कई बार यह काम नहीं करता है. वहीं त्योहार या किसी इमरजेंसी सिचुएशन में टिकट हासिल करने के लिए अक्सर लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
ऐसे में आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिश्यली ट्वीटर हैंडल पर एक ऐप के बारे में जानकारी शेयर की है. जहां से टिकट बुक करना बेहद आसान है. अपने ऑफिशियल ट्विटर पर आईआरसीटीसी ने लिखा कि आईआरसीटीटी रेल कनेक्ट ऐप (IRCTC Rail Connect App) को डाउनलोड करने से आपको टिकट बुकिंग करने में सुविधा मिलेगी.
Booking #tickets got more convenient with #IRCTC Rail Connect App. Enjoy #booking tickets, search for #train seat availability, train route, change boarding point & more. Download the App today. For details, visit https://t.co/e14vje7ANB@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 22, 2022
आसान है टिकट बुकिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेल कनेक्ट ऐप (Rail Connect App) के जरिए बस तीन ईजी स्टेप में टिकट बुक किया जा सकता है. सबसे अच्छी बात यह है कि यह ऐप 24 घंटे सेवा में रहती है, आप कभी भी यहां से टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा इस एप पर आपको कई सारी नोटिफिकेशन भी समय-समय पर मिलती रहती है जिससे आपका काम और आसान हो जाता है.
हो जाएंगे ये सारे काम
आईआरसीटीसी के रेल कनेक्ट ऐप पर यूजर्स को टिकट बुकिंग के अलावा और भी बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं. इसमें पैसेंजर्स को विभिन्न रूट पर चलने वाली ट्रेनों की जानकारी मिलती है. इसके टिकट रिफंड स्टेटस, बोर्डिंग प्वाइंट को चेंज करना या PNR स्टेटस चेक करना आदि भी कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
हर महीने बुक हो सकते हैं 24 टिकट
IRCTC ने अपने टिकट बुकिंग के नियमों को हाल ही में बदलकर महीने में टिकट बुकिंग की संख्या को दोगुना कर दिया है. अब आप महीने में 6 के बजाए 12 टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं अगर आपने Aadhaar को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करा रखा है, तो आप महीने में 12 के बजाए 24 टिकट बुक करा सकते हैं.
कैसे IRCTC को करें आधार से लिंक
IRCTC अकाउंट में आधार को अपडेट करने के लिए आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर जाकर लॉग इन करना होगा. अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आप पहले अकाउंट साइन अप कर सकते हैं. अब आप MY ACCOUNT ऑप्शन में जाकर, LINK YOUR AADHAR ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपसे कुछ जरूरी डिटेल्स मांगी जाएंगी इन्हें दर्ज करें.अब आपको चेक बॉक्स सिलेक्ट कर SEND OTP सिलेक्ट करना है. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको OTP रिसीव होगा. इसके बाद आपको वेरिफाई बटन पर क्लिक करना है, ऐसा करके आपकी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होगी. अब आप अपडेट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद KYC पूरा हो जाने पर आपका आधार IRCTC से लिंक हो जाएगा.
08:00 AM IST