सीतापुर से लखीमपुर के बीच चल सकेंगी सभी ट्रेनें, पटरियों में हुआ ये बदलाव
सीतापुर से लखीमपुर के बीच रेलवे ट्रैक को ब्राड गेज में बदल दिया गया है. बुधवार को लखीमपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के रेल राज्य मंत्री सुरेश सी. अंगड़ी ने इस ट्रैक पर लखीमपुर से सीतापुर के बीच विशेष सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस ट्रैक पर और गाड़ियों को चलाने की अनुमति भी दे दी गई है.
सीतापुर होते हुए लखीमपुर खीरी तक चलेंगी ट्रेनें (फाइल फोटो)
सीतापुर होते हुए लखीमपुर खीरी तक चलेंगी ट्रेनें (फाइल फोटो)