IRCTC की स्पेशल ट्रेन के साथ Railway मना रही है देश की आजादी का जश्न, सस्ते में हो जाएगी इन ऐतिहासिक जगहों की सैर
Indian Railways: देश की आजादी के मौके पर रेलवे एक स्पेशल भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाने वाली है, जो सैलानियों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी जगहों की सैर कराएगी.
Indian Railways: देश की आजादी के 76 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) लेकर आ रही है, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Fight) से जुड़े अनेक स्थानों से गुजरेगी. रेलवे ने एक बयान में कहा कि 'आजादी की अमृत यात्रा' (Azadi ki Amrit Yatra) 22 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और गुजरात में अहमदाबाद, केवडिया और सूरत, महाराष्ट्र में शिरडी और नासिक तथा उत्तर प्रदेश में झांसी जाएगी.
सबसे पहले अहमदाबाद जाएगी ट्रेन
आठ रात और नौ दिन की इस ट्रेन यात्रा में पहला पड़ाव अहमदाबाद में होगा जहां महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) रहे थे और जो स्वतंत्रता आंदोलन का प्रमुख केंद्र था. इस ट्रेन के यात्री साबरमती आश्रम, दांडी कुटीर और अक्षरधाम मंदिर भी जाएंगे. रात्रि विश्राम के बाद ट्रेन एकता नगर रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी जो केवडिया से जोड़ता है. यहीं नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध है और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी है.
सूरत में भी डेरा डालेगी ट्रेन
रेलवे ने बयान में कहा कि पर्यटक रातभर सफर के बाद गुजरात के दूसरे सबसे बड़े शहर सूरत पहुंचेंगे. यहां लोग बारदोली में सरदार पटेल संग्रहालय और दांडी बीच पर राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह संग्रहालय देखने जाएंगे. इसके बाद ट्रेन लोकमान्य तिलक के शहर पुणे पहुंचेगी जहां यात्री आगा खां पैलेस का दीदार कर सकेंगे. महात्मा गांधी को भारत छोड़ो आंदोलन में कस्तूरबा गांधी के साथ यहां बंधक बनाकर रखा गया था. पर्यटक यरवदा जेल देखने जाएंगे जहां जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल को रखा गया था.
केसरी वाड़ी भी जाएंगे पैसेंजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा वे केसरी वाड़ा जाएंगे जहां से तिलक ने मराठी और अंग्रेजी में 'द केसरी' अखबार निकाला था. पुणे में एक रात विश्राम करने के बाद यात्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जाएंगे. सातवें दिन ट्रेन शिरडी पहुंचेगी. यहां यात्री शनि शिंगनापुर मंदिर में दर्शन करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद नासिक पहुंचकर पर्यटक त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे.
इसके बाद ट्रेन झांसी आएगी जहां लोग झांसी का किला देख सकेंगे. यह ट्रेन कुल मिलाकर 3600 किलोमीटर के करीब दूरी तय करेगी. इस डीलक्स वातानुकूलित ट्रेन में दो रेस्तरां, एक रसोई, प्रत्येक डिब्बे में स्नानगृह और एक छोटा पुस्तकालय आदि होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:04 PM IST