Indian Railways: गोगामेड़ी मेले में शामिल होने वाले लोगों के लिए रेलवे ने की खास व्यवस्था, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
Indian Railways: भारतीय रेल गोगामेड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 4 मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन को गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन पर अस्थाई ठहराव भी प्रदान किया जा रहा है.
गोगामेड़ी मेले के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगी भारतीय रेल (Reuters)
गोगामेड़ी मेले के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगी भारतीय रेल (Reuters)
Indian Railways: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में लगने वाले प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेले (Gogamedi Mela) में इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. राजस्थान (Rajasthan) के साथ-साथ देश के बाकी राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग गोगामेड़ी मेले में शामिल होने के लिए यहां आते हैं. इसलिए भारतीय रेल गोगामेड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 4 मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन को गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन पर अस्थाई ठहराव भी प्रदान किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railways) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने गोगामेड़ी मेले के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल साझा किया है.
1. रेवाड़ी-गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल
गाड़ी संख्या- 04785, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 16 अगस्त से 22 अगस्त (07 ट्रिप) तक रेवाड़ी से रोजाना 06.15 बजे प्रस्थान करेगी और 10.20 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 04786, गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 16 अगस्त से 22 अगस्त (07 ट्रिप) तक गोगामेड़ी से रोजाना 10.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.
2. रेवाड़ी-गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल
गाड़ी संख्या- 04793, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 16 अगस्त से 22 अगस्त (07 ट्रिप) तक रेवाड़ी से रोजाना 15.55 बजे प्रस्थान कर 20.00 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 04794, गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 16 अगस्त से 22 अगस्त (07 ट्रिप) तक गोगामेड़ी से रोजाना 20.50 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 00.40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
\
3. सादुलपुर-हनुमानगढ़-सादुलपुर मेला स्पेशल
गाड़ी संख्या- 09707, सादुलपुर-हनुमानगढ़ मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 16 अगस्त से 08 अगस्त (17 ट्रिप) तक सादुलपुर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 20.15 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 00.25 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 09708, हनुमानगढ़-सादुलपुर मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 अगस्त से 07 सितंबर (17 ट्रिप) तक हनुमानगढ़ से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को 01.25 बजे प्रस्थान कर 05.45 बजे सादुलपुर पहुंचेगी.
4. हनुमानगढ़-सादुलपुर-हनुमानगढ़ मेला स्पेशल
गाड़ी संख्या- 04777, हनुमानगढ़-सादुलपुर मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 अगस्त से 06 सितंबर (23 ट्रिप) तक हनुमानगढ़ से रोजाना 19.20 बजे प्रस्थान कर 23.15 बजे सादुलपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 04778, सादुलपुर-हनुमानगढ़ मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 16 अगस्त से 07 सितंबर (23 ट्रिप) तक सादुलपुर से रोजाना 05.15 बजे प्रस्थान कर 09.30 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी.
गोगामेड़ी स्टेश पर श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन का अस्थाई ठहराव
गाड़ी संख्या- 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन दिनांक 14 अगस्त से 05 सितंबर तक गोगामेड़ी स्टेशन पर 02.27 बजे आगमन करेगी और 02.29 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन दिनांक 14 अगस्त से 05 सितंबर तक गोगामेड़ी स्टेशन पर 00.38 बजे आगमन एवं 00.40 बजे प्रस्थान करेगी.
05:46 PM IST