Indian Railways: वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट देने के लिए रेलवे ने बनाया ये प्लान, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Indian Railways: उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने 5 जोड़ी यानी कुल 10 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है ताकि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल सके और वे आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.
Indian Railways: वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट देने के लिए रेलवे ने बनाया ये प्लान, पढ़ें पूरी डिटेल्स (Konkan Railways)
Indian Railways: वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट देने के लिए रेलवे ने बनाया ये प्लान, पढ़ें पूरी डिटेल्स (Konkan Railways)
Indian Railways: त्योहारों के समय ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो जाती है, जिसकी वजह से रेल यात्रा में कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन, यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक रेल सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल हरसंभव कोशिशें कर रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने 5 जोड़ी यानी कुल 10 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है ताकि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल सके और वे आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. उत्तर पश्चिम रेलवे ने उन सभी ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की है, जिनमें डिब्बों की संख्या बढ़ाई जा रही है.
इन ट्रेनों में बढ़ाई जाएगी डिब्बों की संख्या
1. गाड़ी संख्या- 20943, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में 6 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
2. गाड़ी संख्या- 20944, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में 7 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
TRENDING NOW
3. गाड़ी संख्या- 12957, अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयन्ती राजधानी एक्सप्रेस में दिनांक 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
4. गाड़ी संख्या- 12958, नई दिल्ली-अहमदाबाद स्वर्ण जयन्ती राजधानी एक्सप्रेस में दिनांक 16 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
5. गाड़ी संख्या- 12239, मुम्बई सेंट्रल-हिसार दुरन्तो एक्सप्रेस में 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 1 सेकेंड एसी और 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
6. गाड़ी संख्या- 12240, हिसार-मुम्बई सेंट्रल दुरन्तो एक्सप्रेस में दिनांक 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 सेकेंड एसी और 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
7. गाड़ी संख्या- 14646, जम्मू तवी-जैसलमेर ट्रेन में दिनांक 26 सितंबर से 10 नवंबर तक और 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
8. गाड़ी संख्या- 14645, जैसलमेर-जम्मू तवी ट्रेन में दिनांक 28 सितंबर से 12 नवंबर तक और 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
9. गाड़ी संख्या- 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर ट्रेन में दिनांक 28 सितंबर से 11 नवंबर और 19 अक्टूबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
10. गाड़ी संख्या- 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी ट्रेन में दिनांक 30 सितंबर से 13 नवंबर और 21 अक्टूबर से 13 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
07:13 PM IST