Indian Railways: राजस्थान और बंगाल के बीच चलने वाली ये प्रमुख ट्रेन रद्द, शिमला जाने वालों के लिए अच्छी खबर
Indian Railways: अजमेर से सियालदह के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12988, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13 सितंबर से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी और सियालदह से अजमेर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12987, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 14 सितंबर से 16 सितंबर तक रद्द रहेगी.
Indian Railways: राजस्थान और बंगाल के बीच चलने वाली ये प्रमुख ट्रेन रद्द, शिमला जाने वालों के लिए अच्छी खबर (Indian Railways)
Indian Railways: राजस्थान और बंगाल के बीच चलने वाली ये प्रमुख ट्रेन रद्द, शिमला जाने वालों के लिए अच्छी खबर (Indian Railways)
Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने कुछ जरूरी सूचनाएं जारी की हैं. रेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले शक्तिगढ़-पालसिट-रसूलपुर रेल सेक्शन में तीसरी लाइन का काम चल रहा है, जिसकी वजह से यहां नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है. इस नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से यहां से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा रेलवे ने बताया कि भिवानी और कालका के बीच चलने वाली कालका-भिवानी एक्सप्रेस एक बार फिर से पटरियों पर लौट आई है.
शक्तिगढ़-पालसिट-रसूलपुर खंड में तीसरी लाइन के काम की वजह से रद्द की जाने वाली ट्रेनें
1. अजमेर से सियालदह के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12988, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13 सितंबर से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी.
2. सियालदह से अजमेर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12987, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 14 सितंबर से 16 सितंबर तक रद्द रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भिवानी-कालका-भिवानी एक्सप्रेस का पुनः संचालन
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए भिवानी-कालका-भिवानी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पुनः शुरू किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार भिवानी-कालका एक्सप्रेस 7 सितंबर से पटरियों पर लौट आएगी. गाड़ी संख्या 14795, भिवानी-कालका एक्सप्रेस 8 सितंबर से रोजाना 04.25 बजे भिवानी से रवाना होकर 11.00 बजे कालका पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 14796, कालका-भिवानी एक्सप्रेस 7 सितंबर से रोजाना 16.55 बजे कालका से रवाना होकर 23.30 बजे भिवानी पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कलानौर कलां, रोहतक, गोहाना, इसराना, पानीपत, घरौड़ा, करनाल, नीलोखेड़ी, कुरूक्षेत्र, शाहबाद मारकंडा, अम्बाला कैंट, चंडीगढ और चंडी मंदिर रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या- 14796, कालका-भिवानी एक्सप्रेस अपनी यात्रा के दौरान घूलकोट रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी.
06:35 PM IST