U.P में रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लॉक, प्रभावित ट्रेनों में आपकी गाड़ी तो नहीं
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने लखनऊ मंडल में दिलकुशा केबन और मल्हौर रेलवे स्टेशन (Malhour Stations) के बीच रोड ओवर ब्रिज बननो के लिए ब्लॉक लिया है. इससे कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने लखनऊ (Lucknow) मंडल में दिलकुशा केबन (Dilkusha Cabin) और मल्हौर रेलवे स्टेशन (Malhour Stations) के बीच रोड ओवर ब्रिज बननो के लिए ब्लॉक लिया है. इससे कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. देखिए इन ट्रेनों में आपकी गाड़ी तो नहीं.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
- गाड़ी संख्या 14221/14222 कानपुर (Kanpur) – अनवरगंज (Anwarganj) इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) को 10.12.2019, 11.12.2019 , 20.12.2019, 21.12.2019, 29.12.2019 और 30.12.2019 को कैंसिल किया गया है.
- गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर (Amritsar)- टाटानगर (Tatanagar) Express train को 11.12.2019 को कैंसिल किया गया है.
इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया
- गाड़ी संख्या 54333/54334 वाराणसी (Varanasi) – फैजाबाद (Faizabad)- लखनऊ (Lucknow) Passenger trains, को 10.12.2019, 11.12.2019 , 20.12.2019, 21.12.2019, 29.12.2019, और 30.12.2019 को फैजाबाद से लखनऊ के बीच कैंसिल किया गया है.
इस ट्रेन का नम्बर बदला
भारतीय रेलवे ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पूर्वोत्तर राज्य असम के डिब्रुगढ टाउन को जोड़ने वाली लम्बी दूरी की लोकप्रिय ट्रेन, गाड़ी संख्या 14055/14056 दिल्ली जं0-डिब्रुगढ़-दिल्ली जं0 ब्रह्मपुत्र मेल का नम्बर 09.12.2019 से बदलकर 15955/15956 कर दिया है.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Dec 10, 2019
06:30 AM IST
06:30 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़