रेलवे ने पूर्वी U.P में लिया ट्रैफिक ब्लॉक, ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोन पूर्वोत्तर रेलवे (NER) पर लखनऊ मंडल के गोण्डा-बहराईच एवं नानपारा-बहराईच (बड़ी लाइन और मीटर गेज) रेल सेक्शन पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे बनाए जाने हैं. इसके लिए रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इस ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ेगा. ऐसे में अपनी ट्रेन की स्थिति जांच कर ही घर से निकलें.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक ब्लाॅक से कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
पूर्वी उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक ब्लाॅक से कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोन पूर्वोत्तर रेलवे (NER) पर लखनऊ मंडल के गोण्डा-बहराईच एवं नानपारा-बहराईच (बड़ी लाइन और मीटर गेज) रेल सेक्शन पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे बनाए जाने हैं. इसके लिए रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इस ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ेगा. ऐसे में अपनी ट्रेन की स्थिति जांच कर ही घर से निकलें.
इस ट्रेन को किया गया कैंसिल
भारतीय रेलवे ने 02 फरवरी, 2020 को चलने वाली 75019/75020 गोण्डा-बहराईच-गोण्डा डेमू गाड़ी को कैंसिल करने का फैसला लिया है.
इन ट्रेनों की सेवाएं आंशिक तौर पर कैंसिल रहेंगी
08 और 14 फरवरी, 2020 को चलने वाली 55254 तिकुनिया-बहराईच सवारी गाड़ी, 52262 नेपालगंज रोड-बहराईच सवारी गाड़ी और 52250 मैलानी-बहराईच सवारी गाड़ियां नानपारा तक ही चलाई जाएगी. 08 एवं 14 फरवरी, 2020 को 52251 बहराईच-मैलानी सवारी गाड़ी, 52253 बहराईच-तिकुनिया सवारी गाड़ी और 52263 बहराईच-नेपालगंज रोड सवारी गाड़ियां नानपारा से चलायी जायेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे ने कैंसिल की 341 ट्रेनें
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने रविवार 02.02.2020 को 341 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे की ओर से कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. अगर आप भी रेल यात्रा करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें. सबसे अधिक पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. देश भर में रेलवे के अलग - अलग जोनों में चल रहे मरम्मत के काम करने को लिए कई ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं. ऐसे में गाड़ियों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTS) पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई.
भारतीय रेलवे रोज इतनी ट्रेनें चलाता है
भारतीय रेलवे पूरे देश में रोज लगभग 12600 रेलगाड़ियों को चलाता है. इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे की ओर से देश के अलग - अलग हिस्सों में समय - समय पर पटरियों की मरम्मत के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाते हैं. इसके चलते रेलगाड़ियों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ता है.
04:18 PM IST