नई दिल्ली से वैष्णो देवी और काशी विश्वनाथ जाने वाले पैसेंजर्स को बड़ी राहत, रेलवे चला रही है ये समर स्पेशल ट्रेन
Indian Railways Summer Special Trains: इन गर्मियों में अगर आप दिल्ली से वैष्णो देवी या काशी विश्वनाथ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है. रेलवे ने इन रूट्स पर कई सारी समर स्पेशल ट्रेनों को अनाउंस किया है.
Indian Railways Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में अक्सर लोग फैमिली या दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर लेते हैं. हालांकि कई बार ट्रेन में भारी भीड़ होने के कारण ये प्लान सक्सेफुल नहीं हो पाता है. लेकिन इस बार आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अगर आपने जून में नई दिल्ली से वैष्णो देवी या काशी विश्वनाथ जाने की प्लानिंग की है, तो रेलवे ने ऐसा इंतजान कर दिया है कि आपको हर बार कंफर्म टिकट मिलेगा. जी हां, नॉर्दर्न रेलवे ने नई दिल्ली से वैष्णो देवी और बनारस के रूट पर कई सारी समर स्पेशल ट्रेनों को लॉन्च किया है. यहां देखिए इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट और टाइम टेबल.
04052/04051 नई दिल्ली - वाराणसी जंक्शन आरक्षित फेस्टिव स्पेशल एक्सप्रेस (8 फेरे)
गाड़ी संख्या 04052 नई दिल्ली वाराणसी स्पेशल ट्रेन - 4 जून, 2023 से 24 जून, 2023 तक हर रविवार- शाम 7.20 पर दिल्ली से चलकर सुबह 9.45 पर वाराणसी पहुंचेगी. यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 04051 वाराणसी नई दिल्ली स्पेशल - 5 जून, 2023 से 25 जून, 2023 तक हर सोमवार - शाम 6.35 बजे वाराणसी से चलकर सुबह 9 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस रूट पर यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ और प्रतापगढ़ स्टेशन पर रूकेगी.
04071/04072 नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा गति शक्ति स्पेशल एक्सप्रेस (10 फेरे)
गाड़ी संख्या 04071 नई दिल्ली कटड़ा स्पेशल ट्रेन- 2 जून, 2023 से 30 जून, 2023 प्रत्येक शुक्रवार - रात 23.15 पर दिल्ली से चलकर अगली सुबह 11.25 पर कटड़ा पहुंचेगी. यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 04072 कटड़ा नई दिल्ली एक्सप्रेस - 3 जून, 2023 से 1 जुलाई, 2023 हर शनिवार- शाम 18.30 पर निकलकर अगली सुबह 6.50 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशन पर रूकेगी.
04075/04076 नई दिल्ली - उधमपुर स्पेशल एक्सप्रेस (10 फेरे)
TRENDING NOW
गाड़ी संख्या 04075 नई दिल्ली उधमपुर स्पेशल ट्रेन - 1 जून, 2023 से 29 जून, 2023 तक प्रत्येक गुरुवार - रात 23.15 पर चलकर अगले दिन सुबह 10.55 पर उधमपुर पहुंचेगी, यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 04076 उधमपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस - 2 जून, 2023 से 30 जून, 2023 तक हर शुक्रवार शाम 19.00 बजे उधमपुर से निकलकर अगली सुबह 6.50 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. ये ट्रेन रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी पर रूकेगी.
04080/04079 नई दिल्ली - वाराणसी जंक्शन आरक्षित फेस्टिव स्पेशल एक्सप्रेस (26 फेरे)
गाड़ी संख्या 04080 नई दिल्ली वाराणसी एक्सप्रेस - 3 जून, 2023 से 30 जून, 2023 तक हर सोमवार, शुक्रवार, शनिवार को शाम 19.20 पर दिल्ली से निकलकर अगली सुबह 9.45 पर वाराणसी पहुंचेगी. यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 04079 वाराणसी नई दिल्ली एक्सप्रेस 4 जून, 2023 से लेकर 1 जुलाई, 2023 तक हर मंगलवार, शनिवार और रविवार को शाम 18.35 पर वाराणसी से निकलकर अगली सुबह 9 बजे दिल्ली पहुंचेगी. ये ट्रेन रास्ते में गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ और प्रतापगढ़ पर रूकेगी.
04081/04082 नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल एक्सप्रेस (8 फेरे)
गाड़ी संख्या 04081 नई दिल्ली कटड़ा स्पेशल ट्रेन- 3 जून, 2023 से 24 जून, 2023 प्रत्येक शनिवार - रात 23.15 पर दिल्ली से चलकर अगली सुबह 11.25 पर कटड़ा पहुंचेगी. यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 04082 कटड़ा नई दिल्ली एक्सप्रेस - 4 जून, 2023 से 25 जून, 2023 हर रविवार- शाम 18.30 पर निकलकर अगली सुबह 6.50 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशन पर रूकेगी.
06:57 PM IST