ट्रेन का इंतजार अब बोरिंग नहीं बल्कि होगा मजेदार, स्टेशन पर बनाए जा रहे हैं FUN ZONE
आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम रेलवे स्टेशन पर देश का पहला फन गेमिंग ज़ोन बनाया गया है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर यह फन ज़ोन तैयार किया गया है.
इंडियन रेलवे अह स्टेशनों पर बच्चों के लिए फन ज़ोन (FUN ZONE) तैयार कर रहा है. इस फन ज़ोन में बच्चों के मनोरंजन के सभी साधन होंगे.
इंडियन रेलवे अह स्टेशनों पर बच्चों के लिए फन ज़ोन (FUN ZONE) तैयार कर रहा है. इस फन ज़ोन में बच्चों के मनोरंजन के सभी साधन होंगे.