Rail Bus: मथुरा से वृंदावन के बीच चलेगी एक डिब्बे वाली रेल बस, यात्रियों को मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं
Indian Railways: उत्तर प्रदेश के मथुरा की सांसद हेमा मालिनी और उत्तर मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर प्रमोद कुमार ने गुरुवार को मथुरा से वृंदावन के लिए नई रेल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताते चलें कि ये रेल बस वृंदावन और मथुरा के बीच चलाई जाएगी.
Rail Bus: मथुरा से वृंदावन के बीच चलेगी एक डिब्बे वाली रेल बस, यात्रियों को मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं (Indian Railways)
Rail Bus: मथुरा से वृंदावन के बीच चलेगी एक डिब्बे वाली रेल बस, यात्रियों को मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं (Indian Railways)
Indian Railways: उत्तर प्रदेश के मथुरा की सांसद हेमा मालिनी और उत्तर मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर प्रमोद कुमार ने गुरुवार को मथुरा से वृंदावन के लिए नई रेल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताते चलें कि ये रेल बस वृंदावन और मथुरा के बीच चलाई जाएगी. उद्घाटन से पहले हेमा मालिनी ने नई रेल बस का निरीक्षण किया और यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की. इज्जत नगर मंडल द्वारा बनाई गई ये रेल बस कई आधुनिक सुविधायों से लैस है. इस रेल बस में सिर्फ एक कोच है, जिसमें 22 सीट लगाई गई है, जिन पर 44 यात्री बैठकर यात्रा कर सकते हैं.
रेल बस में यात्रियों को मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
यात्रियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं देने के लिए इस रेल बस में सीसीटीवी कैमरे, स्पीकर, चार्जिंग प्वाइंट, इलेक्ट्रिक फैन, एलइडी लाइट्स, अनाउंसमेंट सिस्टम, वाइपर मोटर तथा हैंडल लगाए गए हैं. उत्तर मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर प्रमोद कुमार ने बताया कि कि मथुरा-वृन्दावन रेल सेक्शन (11.48 किमी) गेज कन्वर्जन (मीटर गेज से ब्रॉड गेज) का कार्य होना है. रेलने ने इस काम को जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. ब्रॉडगेज और नए स्टेशन बनने के बाद यहां से और भी गाड़ियों का संचालन किया जा सकेगा. जिससे धार्मिक तीर्थ स्थल वृंदावन धाम आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
ब्रजभूमि को नमन..
— North Central Railway (@CPRONCR) September 22, 2022
ब्रज की पावन धरती को रेल सेवा प्रदान करने वाली मथुरा-वृन्दावन रेल बस के नए आधुनिक संस्करण का आज मा. सांसद मथुरा श्रीमती हेमा मालिनी जी द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार की उपस्थिति में, वृन्दावन स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया गया। pic.twitter.com/KmC364YAJJ
यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करने मथुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे प्रमोद कुमार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वृंदावन और मथुरा के बीच चलाई जाने वाली इस नई रेल बस के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने मथुरा रेलवे स्टेशन और मथुरा यार्ड में चल रहे रीमॉडलिंग कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. महाप्रबंधक ने मथुरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. बताते चलें कि इस मौके पर मथुरा की लोकसभा सांसद हेमा मालिनी और महाप्रबंधक प्रमोद कुमार के साथ आगरा रेल मंडल के प्रबंधक आनन्द स्वरुप और मंडल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे.
08:12 PM IST