गुर्जर आंदोलन से प्रभावित रेल यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने चलाई ये खास ट्रेन
रेलवे की ओर बांद्रा टर्मिनस से सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के लिए चलाई गई विशेष रेलगाड़ी में टिकटों की बुकिंग तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई है. इस गाड़ी को गुर्जरों की ओर से आरक्षण के लिए किए जा रहे आंदोलन के चलते कई जगहों पर फंसे यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए चलाया गया है.
गुर्जर आंदोलने से प्रभावित रेल यात्रियों को रेलवे की बड़ी राहत (फाइल फोटो)
गुर्जर आंदोलने से प्रभावित रेल यात्रियों को रेलवे की बड़ी राहत (फाइल फोटो)
रेलवे की ओर बांद्रा टर्मिनस से सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के लिए चलाई गई विशेष रेलगाड़ी में टिकटों की बुकिंग तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई है. इस गाड़ी को गुर्जरों की ओर से आरक्षण के लिए किए जा रहे आंदोलन के चलते कई जगहों पर फंसे यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए चलाया गया है. यह गाड़ी पश्चिम रेलवे की ओर से बांद्रा टर्मिनस से 10, 11, 12 और 13 फरवरी को रात 8.15 बजे चलाया जाएगा.
आंदोलन के चलते रेलगाड़ियां प्रभावित
गुर्जर आंदोलन के चलते कटरा से कोटा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 10 फरवरी को रद्द कर दिया गया है. वहीं रेलवे ने देहरादून से बांद्रा के बीच चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस, इंदौर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी, बांद्रा से लखनऊ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी, बांद्रा से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गरीबरथ व निजामुद्दीन से बांद्रा के बीच चलने वाली युवा एक्सप्रेस की सेवाओं को 09 फरवरी को रद्द करने का निर्णय लिया.
Booking for Train No 09027 Bandra Terminus - Sawai Madhopur Special is open with immediate effect.
— Western Railway (@WesternRly) February 10, 2019
To clear extra rush due to Gurjar Agitation between Sawai Madhopur-Bayana,WR will run special train 09027 from Bandra T for Sawai Madhopur at 20.15 hrs on 10,11,12 & 13 Feb, 2019. pic.twitter.com/T9Iq3nhj5r
आरक्षण के लिए शुरू हुआ आंदोलन
गुर्जर समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार से अपना आंदोलन फिर से शुरू कर दिया है. आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही रोक दी है. गुर्जर समुदाय प्रदेश में नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में पांच फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे हैं. इससे पहले दिन में गुर्जर संघर्ष समिति (जीएसएस) के सदस्यों ने एक महापंचायत बुलाई. इसके बाद जीएसएस के सदस्य सवाई माधोपुर के पास मलारना डुंगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
04:52 PM IST