भारतीय रेलवे ने शुरू किया ये काम, U.P और बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोन पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के सठियांव स्टेशन पर इंटरलाकिंग का काम किया जाना है. इस काम के चलते कई ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ेगा. ऐसे में U.P, बिहार और मुंबई जाने वाली ट्रेनों की स्थिति देख कर ही घर से निकलें.
NER में शुरु हुआ ये काम, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
NER में शुरु हुआ ये काम, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोन पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के सठियांव स्टेशन पर इंटरलाकिंग का काम किया जाना है. इस काम के चलते कई ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ेगा. ऐसे में U.P, बिहार और मुंबई जाने वाली ट्रेनों की स्थिति देख कर ही घर से निकलें.
इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया
- 30 जनवरी से 01 फरवरी, 2020 तक 55137 बलिया-शाहगंज गाड़ी मऊ स्टेशन पर शार्ट-टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी मऊ-शाहगंज के बीच कैंसिल रहेगी.
- 30 जनवरी से 01 फरवरी, 2020 तक 55137 शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी मऊ स्टेशन से चलायी जायेगी. यह गाड़ी शाहगंज-मऊ के बीच कैंसिल रहेगी.
इन ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा
- 30 जनवरी, 2020 को छपरा से चलने वाली ट्रेन नम्बर 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वाराणसी डिवीजन में 120 मिनट रोक कर चलायी जायेगी.
- 29 जनवरी, 2020 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नम्बर 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे में 60 मिनट और वाराणसी मंडल में 30 मिनट रोककर चलायी जायेगी.
- 30 जनवरी, 2020 को सूरत से चलने वाली ट्रेन 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस उत्तर रेलवे में 60 मिनट और वाराणसी मंडल में 30 मिनट रोक कर चलायी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस ट्रेन के समय में किया गया बदलाव
भारतीय रेलवे ने 01.02.2020 से ट्रेन नम्बर 14646 जम्मूतवी-दिल्ली जंग्शन शालीमार एक्सप्रेस रेलगाड़ी का गाजियाबाद और दिल्ली जंग्शन स्टेशन पर आने और जाने के समय में बदलाव किया है. 14646 जम्मूतवी-दिल्ली जंग्शन शालीमार एक्सप्रेस सुबह 10.03 बजे की बजाय अब सुबह 09.38 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी गाजियाबाद से सुबह 10.05 बजे की जगह सुबह 09.40 बजे चलकर सुबह 10.55 बजे की जगअह सुबह 10.30 बजे दिल्ली जंग्शन पहुंचेगी. 14646 जम्मुतवी-दिल्ली जंग्शन शालीमार एक्सप्रेस रेलगाड़ी के जम्मूतवी और नया गाजियाबाद के बीच के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा.
03:51 PM IST