Indian Railways: सितंबर तक पटरियों पर आ जाएगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, 3 साल में सभी ट्रेनों में लग जाएंगे LHB कोच
Indian Railways: 1 फरवरी को देश का बजट 2023-24 (Budget 2023-24) पेश किए जाने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने शुक्रवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अश्विनी वैष्णव ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेलवे के प्लान के बारे में कई बड़ी जानकारियां शेयर कीं.
Indian Railways: सितंबर तक पटरियों पर आ जाएगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, 3 साल में सभी ट्रेनों में लग जाएंगे LHB कोच (PTI)
Indian Railways: सितंबर तक पटरियों पर आ जाएगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, 3 साल में सभी ट्रेनों में लग जाएंगे LHB कोच (PTI)
Indian Railways: 1 फरवरी को देश का बजट 2023-24 (Budget 2023-24) पेश किए जाने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने शुक्रवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अश्विनी वैष्णव ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेलवे के प्लान के बारे में कई बड़ी जानकारियां शेयर कीं. रेल मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में देश में नई पटरियां बिछाने के टारगेट को अपग्रेड कर 12 किमी प्रति दिन किया जा रहा है. इस लिहाज से अगले साल तक 7000 किमी नए ट्रैक बिछाने का लक्ष्य रखा गया है. रेल मंत्री ने कहा कि इस काम के पूरा होने से पैसेंजर और फ्रेट मूवमेंट में तुलनात्मक रूप से काफी आसानी होगी.
वित्त वर्ष 2023-24 में बनाए जाएंगे नए डिजाइन अंडरपास
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे लाइन के आसपास बसे गांवों और शहरों को जोड़ने के लिए साल 2014 से लेकर अभी तक कुल 10,438 ब्रिज और अंडरपास बनाए गए हैं. उन्होंने की इस काम को तेजी से बढ़ाने के लिए अगले साल के लिए 1000 नए ओवर ब्रिज और अंडरपास बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि नए वित्त वर्ष में बनाए जाने वाले अंडरपास का डिजाइन, पहले बनाए गए अंडरपास के डिजाइन से अलग और नया होगा. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेल अंडरपास में पानी न जमा हो, इसलिए डिजाइन में जरूरी बदलाव किए जाएंगे.
रेलवे स्टेशनों पर खोले जाएंगे 2 हजार 24x7 स्टोर
केंद्रीय रेल मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि फिलहाल देश के 48 रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम किया चल रहा है. उन्होंने बताया कि देशभर में रेलवे स्टेशनों पर 2 हजार 24x7 स्टोर खोले जाएंगे, जहां जरूरत का सारा सामान मिलेगा.
एक मिनट में बुक हो सकेंगे 2.25 लाख टिकट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अश्विनी वैष्णव ने पैसेंजर और टिकटिंग सिस्टम में किए जाने बड़े बदलावों को लेकर भी अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल एक मिनट में 25 हजार टिकट बनाने की कैपेसिटी है. इस कैपेसिटी को बढ़ाकर अब 2.25 लाख टिकट प्रति मिनट करने का लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने कहा कि टिकट बुकिंग को लेकर बड़ी रिसर्च हुई है. जिसे ध्यान में रखकर टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर डाले जाएंगे, जिससे Revamped System से टिकट लेना आसान होगा. इसके साथ ही 4 लाख पूछताछ प्रति मिनट की क्षमता को बढ़ाकर 40 लाख पूछताछ प्रति मिनट करने का लक्ष्य बनाया गया है.
छोटी दूरी तय करने के लिए लाई जाएगी वंदे भारत ट्रेन
रेल मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए One Station One Product प्रोग्राम को 1000 रेलवे स्टेशन तक बढ़ाने के लिए कोशिशें की जाएंगी. उन्होंने कहा कि छोटी दूरी तय करने के लिए वंदे मेट्रो ट्रेन लाई जाएगी. इसके अलावा इस साल दिसंबर तक हाइड्रोजन ट्रेन भी पटरियों पर लाने का प्लान है.
साल 2023-24 में 325 ट्रेनों में लगाए जाएंगे LHB कोच
रेल मंत्री ने बताया कि इस साल करीब 250 ट्रेनों से पुराने ICF कोच को हटाकर राजधानी एक्सप्रेस वाले स्टैंडर्ड LHB कोच लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अलगे वित्त वर्ष इस काम में तेजी लाई जाएगी और 325 ट्रेनों को LHB कोच के साथ अपग्रेड किया जाएगा. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि अगले 3 साल के अंदर सभी ट्रेनों को LHB कोच के साथ अपग्रेड कर दिया जाएगा.
बुलेट ट्रेन के रोलिंग स्टॉक के लिए जारी होगा टेंडर
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस साल सितंबर तक स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को पटरियों पर उतारने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा, रेल मंत्रालय इस साल बुलेट ट्रेन के रोलिंग स्टॉक के लिए टेंडर भी जारी करेगा. इसके साथ ही अगले दो साल यानी दिसंबर 2024 तक Kavach का 5G वर्जन भी आ जाएगा.
03:54 PM IST