होली पर घर जाने की तैयारी चौपट न हो जाए! गोरखपुर-लखनऊ रूट पर कैंसिल हो गई ये 32 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways: होली के ठीक पहले गोरखपुर-लखनऊ रूट पर कई सारी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इसका असर पैसेंजर्स की होली की तैयारियों पर होगा.
Indian Railways: होली के त्योहार को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में लोग अपने घर जाने के लिए लगातार तैयारी कर रहे हैं. होली जैसे बड़े त्योहारों पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. अगर आप भी इस होली पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. गोरखपुर-लखनऊ पर मार्ग पर 4 मार्च तक कई सारी ट्रेनें कैंसिल रहने वाली हैं. होली के ठीक पहले ट्रेनों के कैंसिल होने से पैसेंजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित करीब 32 ट्रेनें 4 मार्च तक कैंसिल रहने वाले हैं. मुख्य जनसपंर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर-गोमतीनगर-मल्हौर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है, जिसके चचलते 19 फरवरी से 4 मार्च तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा.
गोरखपुर रूट पर ये ट्रेनें हो गई कैंसिल
- गाड़ी संख्या 15070 - ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस (19 फरवरी से 3 मार्च तक)
- गाड़ी संख्या 15069 - गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस (20 फरवरी से 04 मार्च तक)
- गाड़ी संख्या 12531 - गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (20 फरवरी से 03 मार्च तक)
- गाड़ी संख्या 12532 - लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस (20 फरवरी से 03 मार्च तक)
- गाड़ी संख्या 15078 - गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस (20 फरवरी से 27 फरवरी तक)
- गाड़ी संख्या 15077 - कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस (21 फरवरी से 28 फरवरी तक)
- गाड़ी संख्या 15113 - गोमतीनगर-छपरा कचहरी (21 फरवरी से 3 मार्च तक)
- गाड़ी संख्या 15114 - छपरा कचहरी-गोमतीनगर (20 फरवरी से 2 मार्च तक)
- गाड़ी संख्या 15009 - गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस (20 फरवरी से 3 मार्च तक)
- गाड़ी संख्या 15010 - मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस (21 फरवरी से 04 मार्च तक)
- गाड़ी संख्या 22531 - छपरा-मथुरा (20,24,27 फरवरी, 01,03 मार्च)
- गाड़ी संख्या 22532 - मछुरा-छपरा (20, 24, 27 फरवरी, 01 और 03 मार्च)
- गाड़ी संख्या 12530 - लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (01 से 03 मार्च तक)
- गाड़ी संख्या 12529 - पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (01 से 03 मार्च तक)
- गाड़ी संख्या 15082 - गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस (01 मार्च से 04 मार्च तक)
- गाड़ी संख्या 15081 - नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस (01 मार्च से 03 मार्च तक)
- गाड़ी संख्या 15269 - मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस (23 फरवरी से 02 मार्च तक)
- गाड़ी संख्या 15270 - साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (25 फरवरी से 04 मार्च तक)
- गाड़ी संख्या 11123 - ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (22 फरवरी से 02 मार्च तक)
- गाड़ी संख्या 11124 - बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस (23 फरवरी से 03 मार्च तक)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
04:14 PM IST