Sangyaan App: रेलवे ने शुरू किया संज्ञान ऐप, तीन आपराधिक कानूनों की मिलेगी पूरी जानकारी
Indian Railways Sangyaan App: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के चीफ मनोज यादव ने एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘संज्ञान’ (Sangyaan App) शुरू किया है, जो एक जुलाई से लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों के बारे में गहन जानकारी प्रदान करेगा.
Indian Railways Sangyaan App: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के चीफ मनोज यादव ने एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘संज्ञान’ (Sangyaan App) शुरू किया है, जो एक जुलाई से लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों के बारे में गहन जानकारी प्रदान करेगा. रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पिछले वर्ष अधिनियमित भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) क्रमशः ब्रिटिशकालीन भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम का स्थान लेंगे.
रेलवे बोर्ड ने कहा, "एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में उपलब्ध, संज्ञान ऐप का उद्देश्य आरपीएफ कर्मियों को नए और पुराने दोनों आपराधिक कानूनों के प्रावधानों को समझने के लिए व्यापक जानकारी प्रदान करके शिक्षित और सशक्त बनाना तथा आरपीएफ संचालन के संदर्भ में इन नए अधिनियमों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालना है."
संज्ञान ऐप की मुख्य विशेषताएं
व्यापक विधिक पहुंच
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
यह ऐप बीएनएस, बीएनएसएस और बीएसए-2023 के सभी प्रावधानों तक सुगम पहुंच प्रदान करता है, जो मोबाइल पर देखने के लिए अनुकूलित हैं. उपयोगकर्ता इन अधिनियों को आसानी से पढ़ सकते हैं, खोज सकते हैं और उनका संदर्भ ले सकते हैं.
कानूनों की तुलना
उपयोगकर्ता संगत धारा तुलना तालिका की सहायता से नए और पुराने कानूनों की विशिष्ट धाराओं की तुलना कर सकते हैं. यह सुविधा कानूनी ढांचे में बदलाव व निरंतरता को पहचानने और समझने में सहायता करती है.
धारावार विश्लेषण
बीएनएसएस और बीएनएस की प्रमुख धाराओं का विस्तार से विश्लेषण किया गया है. साथ ही, विभिन्न प्रावधानों और प्रक्रियात्मक परिप्रेक्ष्य के लिए क्षेत्रीय परिचालनों में उनकी प्रयोज्यता पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है.
उन्नत खोज उपकरण
संज्ञान उन्नत खोज कार्यक्षमताएं प्रदान करता है, जिससे उपयोगकर्ताओं को विधिक ग्रंथों के माध्यम से कुशलतापूर्वक खोज करने की सुविधा प्राप्त होती है. उपयोगकर्ता धारा-वार, अध्याय-वार और विषय-वार खोज कर सकते हैं, जिससे प्रासंगिक जानकारी को शीघ्रता से ढूंढना आसान हो जाता है.
समावेशी कानूनी डेटाबेस
तीन नए कानूनों के अलावा इस ऐप में रेल सुरक्षा से संबंधित अन्य आवश्यक अधिनियम और नियम भी शामिल हैं. इनमें रेल सुरक्षा बल अधिनियम- 1957, रेल अधिनियम-1989, रेल संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम- 1966 और आरपीएफ नियम- 1987 शामिल हैं. यह व्यापक डेटाबेस सुनिश्चित करता है कि उपयोगकर्ताओं को रेल सुरक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विधिक जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके.
उपयोगकर्ता- अनुकूल डिजाइन
संज्ञान ऐप को सटीकता और उपयोग में सुगमता के लिए डिजाइन किया गया, जिससे यह सुनिश्चित करता है कि उपयोगकर्ता महत्वपूर्ण विधिक जानकारी के साथ कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से जुड़ सकें, जिससे आरपीएफ परिचालन में अधिनियमों को लेकर उनकी समझ और उनके उपयोग में बढ़ोतरी हो सके.
मोबाइल एप्लीकेशन की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए रेलवे बोर्ड ने कहा कि यह बीएनएस, बीएनएसएस और बीएसए के बुनियादी कानूनों तक आसान पहुंच प्रदान करता है.
उसने कहा, "उपयोगकर्ता आसानी से इन कानूनों को पढ़ सकते हैं, खोज सकते हैं और इनका संदर्भ ले सकते हैं."
रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक ने ई-बुक और प्रिंट दोनों प्रारूपों में ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), 2023 पर पुस्तिका’ भी जारी की, जो आरपीएफ के संचालन में अधिनियम के व्यावहारिक अनुप्रयोग को रेखांकित करती है.
09:23 PM IST