यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन, जानें यहां-
दीपावली और छठ के मौके पर बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. त्योहार के मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने यह फैसला लिया है
दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला किया है, ताकि त्योहारों पर अपने-अपने घर जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है. यहां हम आपको बिहार के लिए चलाई जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
नई दिल्ली-जोगबनी-नई दिल्ली (04096/04095) स्पेशल रेलगाड़ी
बिहार के अररिया जिले के जोगबनी के लिए नई दिल्ली से एक स्पेशल ट्रेन (04096) चलाई जाएगी. यह गाड़ी नई दिल्ली से 3 और 8 नबंवर को जोगबनी के लिए रवाना होगी. ट्रेन सुबह 11.45 मिनट पर दिल्ली से चलेगी. जोगबनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04095) जोगबनी से 5 और 10 नबंवर को सुबह 9 बजे रवाना होगी और नई दिल्ली अगले दिन शाम 4.15 बजे पहुंचेगी. इस तरह जोगबानी-नई दिल्ली के बीच के लिए यह स्पेशल ट्रेन 4 फेरे लगाएगी.
इस ट्रेन में एक एसी (3-टीयर), 4 स्लीपर क्लास, 4 जनरल डिब्बे, 1 कुर्सीयान और 2 सेकेंड क्लास कम सामान डिब्बा लगाए जाएंगे. नई दिल्ली-जोगबनी एक्सप्रेस स्पेशन ट्रेन (04096/04095) मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर कैंट, गोंडा जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, शाहपुर पटोरी, बरौनी जंक्शन, बेगुसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार और पूर्णियां स्टेशन पर रुकेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली जं- गया- दिल्ली जं. (04098/04097) स्पेशन ट्रेन
इस त्योहारी सीजन में दिल्ली से गया के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से 5 और 9 नबंवर को सुबह 11.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे गया पहुंचेगी. इस तरह दिल्ली से गया के लिए यह ट्रेन दो चक्कर लगाएगी. इस ट्रेन की गया से वापसी केवल एक दिन 6 नबंवर को होगी. यानी 9 नवंबर को गया जाने वाली स्पेशल ट्रेन की दिल्ली वापसी नहीं होगी. गया से यह ट्रेन 6 नवंबर की शाम 4.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 3.15 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.
दिल्ली-गया-दिल्ली स्पेशल ट्रेन में 15 स्लीपर कोच, 2 सेकेंड क्लास कम सामान बोगी लगाई गई हैं. इस ट्रेन के स्टॉप मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), बहुआ रोड, सासाराम और डेहरी आन सोन स्टेशन पर रहेंगे.
फिरोजपुर-दरभंगा-फिरोजपुर (04920/04919) स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने दिवाली के सीजन में फिरोजपुर और दरभंगा के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन के तीन फेरे होंगे. दिवाली स्पेशल ट्रेन फिरोजपुर से 3 और 8 नवंबर को शाम 4.45 बजे दरभंगा के लिए रवाना होगी. वापसी में यह ट्रेन दरभंगा से 5 नवंबर को शाम 3.30 बजे फिरोजपुर के लिए कूच करेगी.
फिरोजपुर-दरभंगा-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन में 1 एसी-3टीयर, 4 जनरल क्लास, 2 सेकेंड क्लास कम सामान कोच लगाए जाएंगे. यह ट्रेन फरीदकोट, बठिंडा, मनसा, जाखल, जींद, रोहतक, शकूरबस्ती, दिल्ल जंक्शन, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशन पर रुकती हुई दरभंगा और दिल्ली पहुंचेगी.
दिल्ली जं-सहरसा-दिल्ली जं. (04048/04047) स्पेशल ट्रेन
दिवाली और छठ के दौरान दिल्ली और सहरसा के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जो 4 फेरे लेगी. दिल्ली जंक्शन-सहरसा स्पेशन ट्रेन (ट्रेन सं-04048) 3 और 7 नवंबर को दिल्ली जंक्शन से सहरसा के लिए रात 10.50 बजे रवाना होगी. सहरसा से इस ट्रेन की दिल्ली जंक्शन के लिए वापसी 4 और 9 नवंबर को सुबह 10 बजे होगी.
दिल्ली जं-सहरसा-दिल्ली जं. स्पेशल ट्रेन में 1 एसी-3टीयर, 14 स्लीपर कोच, 4 जनरल डिब्बे, 2 सेकेंड क्लास कम सामान कोच लगाए जाएंगे.
यह ट्रोन दोनों ओर से मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर कैंट, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया और बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
दिल्ली जं.-छपरा-दिल्ली जं. (04036/04035) स्पेशल रेलगाड़ी
दिल्ली से छपरा के लिए भी इस दिवाली पर एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से 11 नवंबर को रात 10.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7.30 बजे छपरा पहुंचेगी. छपरा से दिल्ली के लिए इसकी वापसी अगले दिन 12 नवंबर को रात 11.30 बजे होगी और अगले दिन रात 10 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.
इसके स्टॉप मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर कैंट, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर और सीवान रहेंगे. इस छपरा स्पेशल ट्रेन में 1 एसी-3टीयर, 14 स्लीपर कोच, 4 जनरल कोच और 2 सेकेंड क्लास कोच लगाए जाएंगे.
02:33 PM IST