रेलवे ने दी बड़ी राहत, रद्द चल रही इन गाड़ियों की सेवाओं को किया बहाल
भारतीय रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से पलवल के बीच चौथी रेल लाइन बिछाए जाने के लिए फरीदाबाद न्यू टाउन स्टेशन पर किए जा रहे नॉन इंटरलाकिंग के काम के चलते रद्द की गई रेलगाड़ियो को बहाल करने का निर्णय लिया है.
रेलवे ने इन रद्द चल रही रेलगाड़ियों की सेवाओं को किया बहाल (फाइल फोटो)
रेलवे ने इन रद्द चल रही रेलगाड़ियों की सेवाओं को किया बहाल (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से पलवल के बीच चौथी रेल लाइन बिछाए जाने के लिए फरीदाबाद न्यू टाउन स्टेशन पर किए जा रहे नॉन इंटरलाकिंग के काम के चलते रद्द की गई रेलगाड़ियो को बहाल करने का निर्णय लिया है. इन गाड़ियों की सेवाओं को 22 दिसम्बर से बहाल कर दिया गया है.
इन गाड़ियों को किया गया बहाल
कोटा से हजरत निजाममुद्दीन के बीच चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस की सेवाओं को दोनों दिशाओं में पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है. वहीं नई दिल्ली से पलवल के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की सेवा को भी बहाल कर दिया गया है. हजरत निजामुद्दीन से मानिकपुर - महोबा होते हुए खजुराहो जाने वाली उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति रेलगाड़ी की सेवाओं को भी बहाल कर दिया दिया गया है. गाजियाबाद - कोसी कलां - नई दिल्ली पैसेंजर ट्रेन की सेवाओं को भी बहाल कर दिया गया है.
मुरादाबाद की इस ट्रेन को भी किया गया बहाल
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए कोहरे के चलते रद्द की गई पुरानी दिल्ली मुरादाबाद पैसेंजर की सेवाओं को भी बहाल करने का निर्णय लिया है. इस गाड़ी की सेवाएं इसके निर्धारित समय पर ही चलाई जाएंगी. वहीं रूट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये गाड़ियों अपने निर्धारित रूट पर चलेंगी
पूर्व में दिनांक 22 व 23.12.2018 को परिवर्तित मार्ग पर चलाए जाने वाली 12724 नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस को अब इसके नियमित मार्ग पर चलने के लिए बहाल कर दिया गया है. 22.12.2018 को परिवर्तित मार्ग पर चलाए जाने वाली 11058 अमृतसर-दादर एक्सप्रेस को अब इसके नियमित मार्ग पर चलने के लिए बहाल कर दिया गया है. 22 व 23.12.2018 को परिवर्तित मार्ग पर चलाए जाने वाली 12622 नई दिल्ली-चैन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस को अब इसके नियमित मार्ग पर चलने का निर्णय लिया गया है. 23.12.2018 को परिवर्तित मार्ग पर चलाए जाने वाली 12618 हज़रत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस को अब इसके नियमित मार्ग पर चलने का निर्णय लिया गया है. वहीं पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस अब रद्द रहेगी. पूर्व में दिनांक 22/23 व 24.12.2018 को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने वाली 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस और बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अब रद्द रहेगी.
03:19 PM IST