भारतीय रेलवे ने त्योहारों पर लगभग 16 करोड़ लोगों को घर पहुंचाने की तैयारी की, बनाई ये योजना
छठ और दिवाली पर घर जाने वाले लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से लगातार विशेष गाड़ियां घोषित की जा रही हैं. मंगलवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने त्योहारों पर रेलवे की तैयारियों को ले कर समीक्षा की.
रेलवे ने त्योहारों पर लोगों को घर पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर योजना बनाई (फाइल फोटो)
रेलवे ने त्योहारों पर लोगों को घर पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर योजना बनाई (फाइल फोटो)
छठ और दिवाली पर घर जाने वाले लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से लगातार विशेष गाड़ियां घोषित की जा रही हैं. मंगलवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने त्योहारों पर रेलवे की तैयारियों को ले कर समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने मांग को ध्यान में रखते हुए और विशेष रेलगाड़ियां चलाने के निेर्देश दिए साथ ही 01 नवम्बर से छठ तक पूर्व की ओर अधिक संख्या में विशेष रेलगाड़ियां चलाने के निर्देश दिए.
त्योंहारों में 16 करोड़ से अधिक यात्रियों को घर पहुंचाने की योजना
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ के त्योहरी सीजन में रेलवे ने 16 करोड़ से अधिक रेल यात्रियों को घर पहुंयाने के लिए कमर कस ली है. इस बार विशेष रेलगाड़ियों के जरिए लगभग 10 लाख अतिरिक्त सीटें यात्रियों को उपलब्ध कराने की योजना पर काम किया जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से जहां विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं वहीं नियमित रेलगाड़ियों में भी बड़े पैमाने पर डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पूर्व की ओर बड़ी संख्या में चलाई जा रही हैं रेलगाड़ियां
दिल्ली से पूर्व की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी संख्या में रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की गई है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ज्यादातर आनंद विहार रेलवे स्टेशन से आनंद विहार रेलवे स्टेशन से व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 16 से चलाई जाएंगी. वहीं रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे के अलावा अन्य जोनल रेलवे भी दिल्ली होते हुए गाड़ियां चलाने की योजना पर काम कर रहे हैं.
01:34 PM IST