रेलवे ने ट्रैक दोहरीकरण के लिए ब्लॉक लिया, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
रेलवे के बंगलुरू मंडल में यहंलका - धर्मावरम सेक्शन पर ट्रैक देाहरीकरण का काम 28 मार्च से 05 अप्रैल के बीच किया जाना है. इस काम के चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. ऐसे में घर से निकलने के पहले अपनी गाड़ी की स्थिति जांच लें.
भारतीय रेलवे की ओर से बंगलुरू मंडल में ट्रैक दोहरीकरण का काम किया जाएगा (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे की ओर से बंगलुरू मंडल में ट्रैक दोहरीकरण का काम किया जाएगा (फाइल फोटो)
रेलवे के बंगलुरू मंडल में यहंलका - धर्मावरम सेक्शन पर ट्रैक देाहरीकरण का काम 28 मार्च से 05 अप्रैल के बीच किया जाना है. इस काम के चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. ऐसे में घर से निकलने के पहले अपनी गाड़ी की स्थिति जांच लें.
इन रेलगाड़ियों के मार्ग में किया गया परिवर्तन
रेलवे ने ट्रैक दोहरीकरण के काम के चलते 31 मार्च को गाड़ी संख्या 16613 राजकोट - कोयंबटूर एक्सप्रेस को गुंतकल - रेनिगुंटा - जोलारपेटै - तिरुपतूर के रास्ते चलाने का निर्णय किया है. यह रेलगाड़ी इस बीच अनंतपुर - धर्मावरम - हिंदूपुर - कृष्णराजपुरम व बंगारपेट स्टेशनों पर नहीं जाएगी.
इसी तरह 04 मार्च व 4 अप्रैल को गाड़ी संख्या 16614 कोयंबटूर - राजकोट एक्सप्रेस को भी गुंतकल - रेनिगुंटा - जोलारपेटै - तिरुपतूर के रास्ते चलाने का निर्णय किया है. वापसी में भी यह गाड़ी अनंतपुर - धर्मावरम - हिंदूपुर - कृष्णराजपुरम व बंगारपेट स्टेशनों पर नहीं जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
31 मार्च को गाड़ी संख्या 19567 तूतीकोरिन - ओखा एक्सप्रेस को सेलम - जोलारपेटै- रेनिगुंटा - गुंतकल के रास्ते चलाई जाएगी. रास्ते में ये ट्रेन अनंतपुर - धर्मावरम - हिंदूपुर - कृष्णराजपुरम व बंगारपेट स्टेशनों पर नहीं जाएगी. वापसी में भी यह गाड़ी इन स्टेशनों पर नहीं जाएगी.
हरिद्वार - दिल्ली पैसेजर रेलगाड़ी की सेवाओं को किया गया बहाल
रेलवे ने हरिद्वार से दिल्ली के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी व ऋषिकेश से दिल्ली के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी की सेवाओं को 27 मार्च से बहाल करने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी काफी समय से रद्द चल रही थी. इस गाड़ी की वापसी सेवा को भी बहाल कर दिया गया है.
09:55 AM IST