रेलवे लेकर आया खास सुविधा! अब स्टेशन पर ही बनवा सकेंगे PAN और Aadhaar कार्ड- जानिए डीटेल
Indian Railways: रेलवे की इस सुविधा के लिए स्टेशन पर कियोस्क लगाए जा रहे हैं. इनका नाम 'रेलवायर साथी कियोस्क' (Railwire Sathi Kiosk) दिया गया है. फिलहाल 200 रेलवे स्टेशनो पर यह सुविधा मिलेगी.
Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सुविधा के लिए नई-नई सर्विसेस लाता रहता है. इस बीच रेलवे नई और ऐसी सुविधा लेकर आया है, जिससे यात्रियों का काम काफी आसान होने वाला है. रेलवे की ये सुविधा आधार (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) से जुड़ी है. यात्री पर स्टेशनों पर ही अपने ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स बनवाने की सुविधा पा सकेंगे.
200 स्टेशनों पर मिलेगी ये सुविधा
इस सुविधा के लिए स्टेशन पर कियोस्क लगाए जा रहे हैं. इनका नाम 'रेलवायर साथी कियोस्क' (Railwire Sathi Kiosk) दिया गया है. फिलहाल 200 रेलवे स्टेशनो पर यह सुविधा मिलेगी. ऐसे में यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं या किसी के आने का इंतजार कर रहे हैं, तो इन कियोस्क में जाकर आधार या पैन कार्ड बना सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इन 2 स्टेशनों पर जारी है ये सुविधा
इन स्टेशनों पर इतना ही नहीं, यात्रियों को फोन रिचार्ज करने और बिजली के बिलों का भुगतान करने की भी सुविधा मिलेगी. फिलहाल उत्तर-पूर्व रेलवे (North Eastern Railway) के 2 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो गई है. वहीं, अन्य स्टेशनों पर भी जल्द यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.
अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी शुरू होगी ये सुविधा
देशभर में 200 रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल की तरफ से कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क (Common Service Center Kiosk) लगाए जा रहे हैं. पहले चरण में वाराणसी सिटी और प्रयागराज रामबाग पर कियोस्क लगा दी गई है. दूसरे चरण में अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए स्टेशनों को चिह्नित किया जा रहा है.
इन सुविधाओं का भी उठा सकेंगे फायदा
इन कियोस्क पर टैक्स फाइल करने की भी सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही ट्रेन, फ्लाइट व बस के लिए टिकट भी बुक कराया जा सकेगा. वहीं बैंकिंग, बीमा और कई अन्य सुविधा भी यहां मिलेगी.
पैन, आधार के अलावा ये होंगे जरूरी काम
बता दें कि स्थानीय स्तर पर छोटे सरकारी काम निपटाने के लिए सरकार ने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलना शुरू किया है. इसके लिए सरकार से लाइसेंस लेना होता है. इन जगहों पर बिजली बिल, फोन बिल, फोन रिचार्ज, इंश्योरेंस, आधार और पैन कार्ड बनाने का काम होता है.
10:14 AM IST