Indian Railways: माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर, रेलवे ने कई ट्रेनों के शेड्यूल में किया बड़ा बदलाव
Indian Railways: उत्तर रेलवे (Northern Railway) के पठानकोट कैंट-जम्मू तवी रेल सेक्शन के बीच बाड़ी ब्राह्मन रेलवे स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे जोन द्वारा चलाई जाने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव कर उन्हें आंशिक रद्द करने का फैसला किया गया है.
Indian Railways: माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर, रेलवे ने कई ट्रेनों के शेड्यूल में किया बदलाव (Reuters)
Indian Railways: माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर, रेलवे ने कई ट्रेनों के शेड्यूल में किया बदलाव (Reuters)
Indian Railways: उत्तर रेलवे (Northern Railway) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले फिरोजपुर मंडल के पठानकोट कैंट-जम्मू तवी रेल सेक्शन के बीच बाड़ी ब्राह्मन रेलवे स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक की वजह से बाड़ी ब्राह्मन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों की सेवाओं पर बुरा असर पड़ेगा. उत्तर रेलवे जोन में लिए जा रहे इस ब्लॉक की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे जोन द्वारा चलाई जाने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव कर उन्हें आंशिक रद्द करने का फैसला किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक की वजह से आंशिक रद्द की जाने वाली ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की हैं.
आंशिक रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट और डिटेल्स
1. अहमदाबाद से जम्मू तवी के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस 06 सितंबर से 12 सितंबर तक अहमदाबाद से प्रस्थान करके पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. ये ट्रेन पठानकोट कैंट से जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
2. जम्मू तवी से अहमदाबाद के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 07 सितंबर से 13 सितंबर तक जम्मू तवी से प्रस्थान करने के बजाय पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी. अर्थात् ये ट्रेन जम्मू तवी से पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
3. जोधपुर से जम्मू तवी तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 19225, जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दिनांक 06 सितंबर से 12 सितंबर तक जोधपुर से प्रस्थान करके पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा खत्म करेगी. ये ट्रेन पठानकोट कैट से जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
4. जम्मू तवी से जोधपुर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19226, जम्मू तवी-जोधपुर एक्सप्रेस 07 सितंबर से 13 सितंबर तक जम्मू तवी से प्रस्थान करने के बजाय पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी. अर्थात् ये ट्रेन जम्मू तवी से पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
5. अहमदाबाद से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19415, अहमदाबाद- श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन 11 सितंबर को अहमदाबाद से प्रस्थान करके फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा खत्म करेगी. अर्थात् ये ट्रेन फिरोजपुर कैंट से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
6. श्री माता वैष्णो देवी कटरा से अहमदाबाद के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19416, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 13 सितंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करने के बजाय फिरोजपुर कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी. अर्थात् ये ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
06:52 PM IST