रेलवे ने यात्रियों से वसूला लाखों रुपये का जुर्माना, यात्रा के दौरान स्टेशन पर तोड़ दिया था ये नियम
Indian Railways ने ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के बेहतर अनुभव के लिए कई तरह के नियम और कानून भी बनाए गए हैं, जिनका उल्लंघन करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है.
रेलवे ने यात्रियों से वसूला लाखों रुपये का जुर्माना, यात्रा के दौरान स्टेशन पर तोड़ दिया था ये नियम (Ministry of Railways)
रेलवे ने यात्रियों से वसूला लाखों रुपये का जुर्माना, यात्रा के दौरान स्टेशन पर तोड़ दिया था ये नियम (Ministry of Railways)
भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेनों में सफर करते हैं और अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं. भारतीय रेल (Indian Railways) की हमेशा ये कोशिश होती है कि ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जाए. यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक रेल सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल दिन-रात काम करती है. ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के बेहतर अनुभव के लिए कई तरह के नियम और कानून भी बनाए गए हैं, जिनका उल्लंघन करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का जुर्माना वसूला है.
रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई
उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मण्डल ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर अपने यात्रियों को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के लिए काफी गंभीर है. प्रयागराज मण्डल अपने सभी रेलवे स्टेशनों को नियमित रूप से साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ यात्रियों को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से अनाउंसमेंट भी करता है ताकि वे गंदगी न फैलाएं. इसके अलावा प्रयागराज मण्डल गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी करता है.
प्रयागराज जंक्शन पर 1,372 और कानपुर में पकड़े गए 1,465 यात्री
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल ने चालू वित्त वर्ष (अप्रैल से नवंबर तक) प्रयागराज, कानपुर, मिर्ज़ापुर, अलीगढ़, टूंडला, प्रयागराज छिवकी, सुबेदारगंज, फतेहपुर, इटावा आदि स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के खिलाफ गहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान गंदगी करने वाले कुल 4630 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5,33,070 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. प्रयागराज मण्डल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जंक्शन पर गंदगी करने वाले कुल 1,372 और कानपुर रेलवे स्टेशन पर 1,465 लोगों को पकड़ा गया, जिनसे क्रमश: 1,45,900 और 1,80,620 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
TRENDING NOW
प्रयागराज मण्डल ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन और रेलवे स्टेशन को साफ-सुथरा रखने के साथ ही देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग करें.
03:49 PM IST