रेल पटरी पार की तो साथ ले जाएगा यमराज, जानिए क्या मिलेगी सजा
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पटरी पार करते समय हादसे में जान गवांने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल की है. इसके तहत जो भी लोग पटरी पार करते दिखेंगे उन्हें यमराज के भेष में मौजूद व्यक्ति वहां से उठा कर लेकर चला जाएगा.
पटरी पार की तो पकड़ ले जाएंगे यमराज (फाइल फोटो)
पटरी पार की तो पकड़ ले जाएंगे यमराज (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पटरी पार करते समय हादसे में जान गवांने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल की है. इसके तहत जो भी लोग पटरी पार करते दिखेंगे उन्हें यमराज के भेष में मौजूद व्यक्ति वहां से उठा कर लेकर चला जाएगा.
शुरू हुआ ये कैंपेन
वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) के अंधेरी और मलाड़ रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ने इस कैंपेन की शुरुआत की है. इसमें पटरी पर यमराज के भेष में पहले से मौजूद व्यक्ति नारे लगाता है कि जो भी पटरी पार करेगे मैं उसे उठा ले जाउंगा. वहीं अगर पटरी पार करता हुआ कोई दिख जाता है तो ये व्यक्ति उसे उठा कर लाकर प्लेटफार्म पर रख देता है.
हर साल बड़ी संख्या में लोग गवांते हैं जान
रेलवे की पटरी को पार करने में हर साल काफी संख्या में लोग रेल हादसों का शिकार हो जाते हैं और अपनी जान गंवा देते हैं. इसी पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने ये प्रयास किया है. आम यात्री भी रेलवे के इस प्रयास को काफी पसंद कर रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
This Yamraj ji saves lives. He catches people who are endangering their lives by trespassing the railway tracks, but to save them. This Yamraj picks people to release them safely. Please do NOT cross tracks, it's dangerous. pic.twitter.com/PT81eYVajL
— Western Railway (@WesternRly) November 7, 2019
हो सकती है छह महीने की जेल
कानूनी तौर पर रेलवे की पटरी पार करना अपराध है. ट्रेसपासिंग या पटरी पार करना रेलवे एक्ट की धारा147 के तहत अपराध है. अगर आप पटरी पार करते पकड़े जाते हैं तो आपको इस धारा के तहत 6 महीना जेल या 1,000 रुपये जुर्माना या दोनों हो सकता है.
12:01 PM IST