Indian Railways: भारतीय रेल का कमाल, सिर्फ इतने समय में बना डाले 1482 LHB कोच, चेन्नई के ICF में बनाए गए सबसे ज्यादा डिब्बे
Indian Railways: LHB कोच की मैन्यूफैक्चरिंग के मामले में भारतीय रेल का कोई जवाब ही नहीं है. शनिवार, 20 अगस्त को केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 के शुरुआती 4 महीनों में यानी 31 जुलाई तक 1482 LHB कोच की मैन्यूफैक्चरिंग कर चुकी है.
Indian Railways: भारतीय रेल ने FY 22-23 के शुरुआती 4 महीनों में बनाए 1482 LHB कोच (Piyush Goyal)
Indian Railways: भारतीय रेल ने FY 22-23 के शुरुआती 4 महीनों में बनाए 1482 LHB कोच (Piyush Goyal)
Indian Railways LHB Coaches: देश में वर्ल्ड क्लास रेल सेवाएं देने की दिशा में भारतीय रेल (Indian Railways) दिन-रात काम कर रही है. रेल यात्रियों को सुविधाजनक, आरामदायक और सुरक्षित बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय रेल देश में चलने वाली सभी ट्रेनों में धीरे-धीरे पुराने ICF (Integral Coach Factory) कोच को हटाकर नई तकनीक वाले LHB (Linke Hofmann Busch) कोच लगा रही है. हालांकि, इसके लिए बड़ी संख्या में LHB कोच की मैन्यूफैक्चरिंग सबसे ज्यादा जरूरी है. लेकिन, LHB कोच की मैन्यूफैक्चरिंग के मामले में भारतीय रेल का कोई जवाब ही नहीं है. शनिवार, 20 अगस्त को केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 के शुरुआती 4 महीनों में यानी 31 जुलाई तक 1482 LHB कोच की मैन्यूफैक्चरिंग कर चुकी है.
चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्टरी में बनाए गए सबसे ज्यादा LHB कोच
रेल मंत्रालय ने शनिवार को ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेल ने आत्मनिर्भर भारत में अपना योगदान देते हुए 1 अप्रैल से लेकर 31 जुलाई, 2022 (वित्त वर्ष 2022-23) तक कुल 1482 LHB कोच का निर्माण कर चुकी है. इन सभी कोचों की मैन्यूफैक्चरिंग देश के 3 कोच फैक्टरी RCF, ICF और MCF में हुई है. रेल मंत्रालय के मुताबिक 1482 में सबसे ज्यादा 660 एलएचबी कोच चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) में बनाए गए हैं. इसके अलावा कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्टरी (RCF) में 468 और रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्टरी (MCF) में 354 एलएचबी कोच की मैन्यूफैक्चरिंग हुई है.
LHB Coaches - Better Safety, More Comfort!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 20, 2022
In FY 2022-23, till July 31st, a total of 1,482 coaches have been produced. pic.twitter.com/b3SUW3CgX1
ट्रेनों में ICF कोच को हटाकर LHB कोच क्यों लगा रही है रेलवे
भारतीय रेल अपनी ट्रेनों में ICF कोच को हटाकर LHB कोच लगा रही है. इसके पीछे कई बड़ी वजहें हैं. दरअसल, ICF कोच पुरानी तकनीक पर आधारित हैं जबकि LHB कोच आधुनिक तकनीक पर आधारिक ट्रेन के डिब्बे हैं. ICF कोच के मुकाबले LBH कोच का वजन काफी कम है. इसलिए इन डिब्बों के साथ ट्रेनें पहले के मुकाबले तेज गति से दौड़ रही हैं. गति के अलावा सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से भी LHB कोच, ICF कोच की तुलना में काफी बेहतर हैं.
08:22 PM IST