ये आयोग चलाएगा खास ट्रेन, इस रेलगाड़ी से खरीद सकेंगे फैशनेबल कपड़े
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के चेयरमैन विनय सक्सेना ने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन पर केंद्रित एक खादी एक्सप्रेस रेलगाड़ी दो महीने में शुरू होगी.
खादी ग्रामोद्योग आयोग एक खास रेलगाड़ी चलाने की योजना बना रहा है (फाइल फोटो)
खादी ग्रामोद्योग आयोग एक खास रेलगाड़ी चलाने की योजना बना रहा है (फाइल फोटो)
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के चेयरमैन विनय सक्सेना ने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन पर केंद्रित एक खादी एक्सप्रेस रेलगाड़ी दो महीने में शुरू होगी. उन्होंने एक वार्ता के दौरान बताया कि आठ बोगियों की इस विशेष रेलगाड़ी में एक बोगी महात्मा गांधी की जीवन गाथाओं पर आधारित तैल चित्रों और प्रदर्शनी के लिए होगा. इसमें महात्मा की जीवनशैली तथा संदेशों को उभारा जाएगा.
दो महीने में चलना शुरू होगी ये विशेष ट्रेन
सक्सेना ने कहा, ‘‘खादी एक्सप्रेस का परिचालन दो महीने में शुरू कर दिया जाएगा. हम इसके जरिए विभिन्न स्टेशनों पर खादी उत्पादों की बिक्री भी करेंगे. इसमें एक बोगी खादी उत्पादों की बिक्री के लिये होगी.’’ यह ट्रेन उन विभिन्न स्थानों पर एक या दो दिन के लिये रुकेगी जहां गांधीजी ठहरे थे.
जहां गांधी जी ठहरे वहां रुकेगी ट्रेन
उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे पोरबंदर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं. उसके बाद ट्रेन साबरमती, अहमदाबाद, राजकोट, मुंबई, वर्धा तथा अन्य जगहों की ओर जाएगी. हमने कम से कम 20 स्टेशनों का लक्ष्य रखा है. इसके लिये ऐसी जगहों का चयन होगा जहां गांधीजी ठहरे थे और जहां रेलवे के पास इस ट्रेन को अलग से खड़ा करने का समुचित स्थान हो.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस ट्रेन में दिखाया जाएगा कि कैसे खादी तैयार होती है
इस ट्रेन में एक बोगी में यह दिखाया जाएगा कि चरखे पर सूत की कताई कैसे होती है जिससे खादी वस्त्र तैयार किया जाता है. इस ट्रेन में आने वाले सूत से खादी के पकड़े बनाए जाने की पूरी प्रक्रिया को देख सकेंगे.
04:57 PM IST