Indian Railways: रेलवे में एंट्री लेवल पर खाली हैं इतने पोस्ट, रेल मंत्री ने संसद में दी जानकारी
Indian Railways Jobs: भारतीय रेलवे में वर्तमान में 1.49 लाख एंट्री लेवल पोस्ट खाली है. रेल मंत्री ने बताया कि उत्तर रेलवे में सबसे ज्यादा 19,183 एंट्री-लेवल पोस्ट खाली हैं.
Indian Railways Jobs: भारतीय रेलवे में एंट्री लेवल पर वर्तमान में 1.49 लाख एंट्री लेवल पोस्ट खाली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि सभी जोनों में सबसे अधिर उत्तर रेलवे (Northern Railways) जोन में 19,183 एंट्री लेवल पर पोस्ट खाली हैं.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि Indian Railways का दक्षिण मध्य क्षेत्र (South Central zone) दूसरे स्थान पर है, जिसमें 17,022 प्रवेश स्तर के पद खाली हैं.
रेलवे में खाली हैं कुल इतने पद
रेल मंत्री ने इससे पहले लोकसभा में एक और प्रश्न का लिखित जवाब देते हुए बताया था कि भारतीय रेलवे में कुल 2,98,428 पद खाली हैं. रेलमंत्री ने लोकसभा को बताया कि रेलवे ऑनलाइन इन पदों पर भर्तियां कर रहा है और भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितने पदों पर चल रही हैं भर्तियां
रेलमंत्री ने इससे पहले एक और लिखित जवाब में संसद को बताया था कि कुल 1,40,713 पदों पर वर्तमान में लेवल 1 से लेकर लेवल 7 तक पर भर्तियां हो रही है. इसमें अनुसूचित जाति के लिए 20,944 रिक्तियां और अनुसूचित जनजाति के लिए 10,930 रिक्तियां शामिल हैं.
रेलवे भर्ती प्रक्रिया का हुआ था विरोध
पिछले साल दिसंबर में इंडियन रेलवे को अपनी भर्ती परीक्षाओं के सेलेक्शन प्रोसेस को लेकर इच्छुक उम्मीदवारों के हिंसक विरोध के बाद अपने एनटीपीसी और स्तर 1 परीक्षणों को स्थगित करना पड़ा था.
क्या था विवाद
इस विरोध के केंद्र में जूनियर क्लर्क, ट्रेन असिस्टेंट, गार्ड, टाइम कीपर से लेकर स्टेशन मास्टर तक विभिन्न कैटेगरी में 35,281 रिक्त पदों के लिए गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) के लिए भर्ती अभियान था. जिसका व्यापक असर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में था.
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि सात लाख से अधिक शार्टलिस्ट किए उम्मीदवारों में वास्तविक शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स की संख्या 3.84 लाख थी क्योंकि एक ही व्यक्ति को एक से अधिक पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा सकता था.
10:13 AM IST