इस वजह से लेट हुई Tejas Express तो नहीं मिलेगा मुआवजा, जानिए ये नियम
सर्दियों का मौसम आने वाला है. इस मौसम में कोहरे के चलते ट्रेनें घंटों देरी से चलती हैं. ऐसे में IRCTC ने ये ऐलान किया है कि Tejas Express अगर कोहरे के चलते लेट होती है तो यात्रियों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा.
इस वजह से लेट हुई तेजस एक्सप्रेस तो नहीं मिलेगा मुआवजा (फाइल फोटो)
इस वजह से लेट हुई तेजस एक्सप्रेस तो नहीं मिलेगा मुआवजा (फाइल फोटो)
सर्दियों का मौसम आने वाला है. इस मौसम में कोहरे के चलते ट्रेनें घंटों देरी से चलती हैं. ऐसे में IRCTC ने ये ऐलान किया है कि Tejas Express अगर कोहरे के चलते लेट होती है तो यात्रियों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा.
आने वाले दिनों में बढ़ेगी मुश्किल
दरअसल तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) देश की पहली ऐसी ट्रेन है जिसमें यात्रियों को ट्रेन के लेट होने पर मुआवजा दिया जा रहा है. दिल्ली से लखनऊ के बीच चल रही तेजस एक्सप्रेस के पूरे रूट पर कई ऐसी जगहें हैं जहां काफी घना कोहरा होता है. हर साल कोहरे के चलते इस रूट पर ट्रेनें घटों देरी से अपने स्टेशन तक पहुंचती हैं. ऐसे में तेजस एक्सप्रेस को चला रहे भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने भी तेजस के लेट होने पर मिलने वाले नियमों के थोड़ा बदलाव किया है.
IRCTC ने कहा इस नियम के तहत नहीं मिलेगा मुआवजा
IRCTC ने Tejas Express के देरी से पर मिलने वाले नियमों को स्पष्ट करते हुए है कि किसी दैवीय आपदा के चलते अगर ट्रेन लेट होती है तो यात्रियों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा. कोहरा और खराब मौसम दैवीय आपदा की श्रेणी में ही आता है. ऐसे में यात्रियों को इस वजह से ट्रेन लेट होने पर मुआवजा नहीं मिलेगा.
तेजस एक्सप्रसे के यात्रियों को मिल चुका है जुर्माना
IRCTC ने तेजस एक्सप्रेस के लेट होने पर 19 अक्टूबर को IRCTC ने पहली बार तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को मुआवजा दिया था. ये ट्रने 19 अक्टूबर को पहली बार 3 घंटे लेट हुई थी. ट्रेन के यात्रियों को लगभग 1 लाख 62 हजार रुपये का मुआवजा मिला था. IRCTC ने कुल 950 यात्रियों को मुआवजा दिया
TRENDING NOW
02:58 PM IST