रेलगाड़ियों का समय बचाने के लिए रेलवे ने शुरू किया ये प्रयोग, यात्रियों को होगी सहूलियत
भारतीय रेलवे रेलगाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने व उन्हें समय पर चलाने के लिए कई सारे प्रयास कर रहा है. इसी के तहत रेलवे की ओर से गाड़ियों का समय बचाने के लिए स्टेशनों पर क्विक वॉटरिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है.
रेलवे जल्द ही कई स्टेशनों पर लगाएगा क्विक वाॅटरिंग सिस्टम (फाइल फोटो)
रेलवे जल्द ही कई स्टेशनों पर लगाएगा क्विक वाॅटरिंग सिस्टम (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे रेलगाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने व उन्हें समय पर चलाने के लिए कई सारे प्रयास कर रहा है. इसी के तहत रेलवे की ओर से गाड़ियों का समय बचाने के लिए स्टेशनों पर क्विक वॉटरिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है.
रेलगाड़ियों में मिनटों में भरा जा सकेगा पानी
इस व्यवस्था के तहत स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर रेलगाड़ी में पानी भरने के समय को कम करने का प्रयास किया गया है. क्विक वॉटरिंग सिस्टम के जरिए गाड़ियों में मिनटों में पानी भरा जा सकेगा. जिससे रेलगाड़ी समय पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकेगी.
इन स्टेशनों पर लगेगा नया सिस्टम
उत्तर मध्य रेलवे की ओर से जल्द ही इलाहाबाद, कानपुर व इलाहाबाद छिवकी रेलवे स्टेश्नों पर लगाया जाएगा. रेलवे की मानें तो इस सिस्टम के लग जाने के बाद रेलगाड़ी में पानी भरने में अधिकतम 05 मिनट का समय लगेगा. इससे गाड़ियों को समय पर स्टेशनों से चलाया जा सकेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिलेगी बड़ी सहूलियत
कई बार रेलगाड़ियों के देरी से स्टेशन पर पहुंचने या गाड़ी को समय पर चलाने की जल्दी में रेलगाड़ियों के शौचालय और पैंट्री कार में लगे टैंक पूरी तरह से नहीं भर पाते हैं. लेकिन क्विक वॉटरिंग सिस्टम के लगने के बाद रेलगाड़ियों में लगे पानी के ट्रैंक में प्रेशर के साथ मिनटों में पानी भर जाएगा.
10:14 AM IST