रेलवे ने इस रूट पर बनाई एक खास सुरंग, यात्रा का समय घट कर हुआ आधा
भारतीय रेल ने रिकार्ड समय में देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक सुरंग बना कर कीर्तिमान स्थापित किया है. चेरलोपल्ली और रापूरु रेलवे स्टेशन के बीच 6.6 किलोमीटर लंबी व 6.5 मीटर ऊंची यह सुरंग मात्र 43 महीनों मे बनाई गयी है. इसके बनने से 10 घंटे का सफर अब 5 घंटों में पूरा हो सकेगा.
भारतीय रेलवे रेलवे ने इस रूट पर बनाई एक खास सुरंग (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे रेलवे ने इस रूट पर बनाई एक खास सुरंग (फाइल फोटो)