Indian Railways का '139' नंबर है कमाल, बस एक डायल पर सिक्योरिटी से लेकर इंक्वायरी तक हर सवाल का मिलेगा जवाब
Indian Railways Helpline: भारतीय रेलवे से जुड़ी किसी भी सुविधा की जानकारी या शिकायत के लिए रेलवे की हेल्पलाइन 139 बड़े काम की चीज है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Indian Railways Helpline: लंबे सफर के लिए लोग हमेशा से भारतीय रेलवे को अपनी पहली प्राथमिकता के तौर पर देखते हैं. रेलवे भी अपने यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम बेहतर कदम उठाती रहती है. रेलवे अपने कस्टमर्स की हर परेशानियों को समाधान करने के लिए भी तत्पर रहती है. ऐसे में अगर आपको सफर के दौरान या इसे लेकर कोई शिकायत या सुक्षाव देना हो, तो इसके लिए रेलवे (Indian Railways) की हेल्पलाइन नंबर 139 आपके बड़े काम आता है. इस एक हेल्पलाइन नंबर पर आपके सारे सवाल का जवाब दिया जाता है.
इंडियन रेलवे का यह हेल्पलाइन नंबर इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) पर आधारित है. यहां यात्री सुरक्षा और मेडिकल इमरजेंसी, पूछताछ, केटरिंग, आम शिकायत, सतर्कता, ट्रेन दुर्घटना से जुड़ी सूचना एक ही जगह पा सकेंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
139 पर कॉल करके किस नंबर कौन सी सर्विस?
- सुरक्षा संबंधी जानकारी के लिए 1 दबाएं
- मेडिकल इमरजेंसी के लिए 2 दबाएं
- ट्रेन दुर्घटना से जुड़ी सूचना के लिए 3 दबाएं
- ट्रेन से जुड़ी कोई शिकायत के लिए 4 दबाएं
- आम शिकायतों के लिए 5 दबाएं
- विजिलेंस से जुड़ी जानकारी के लिए 6 दबाएं
- माल भाड़ा, पार्सल संबंधी जानकारी के लिए 7 दबाएं
- शिकायत का स्टेटस/स्थिति के लिए 8 दबाएं
- किसी स्टेशन, सतर्कता और भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए 9 दबाएं
- कॉल सेंटर अधिकारी से बात करने के लिए * दबाएं
- पूछताछ: PNR, किराया और टिकट बुकिंग से जुड़ी जानकारी के लिए 0 दबाएं
SMS से ले सकते हैं जानकारी
139 नंबर IVRS- इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम पर आधारित है. सभी मोबाइल फोन यूजर्स 139 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर यात्री, ट्रेन से संबंधित पूछताछ और PNR स्टेट्स, टिकट (सामान्य और तत्काल) की उपलब्धता, ट्रेन आगमन, प्रस्थान की तरह आरक्षण संबंधी पूछताछ के लिए एक SMS भेजकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
04:05 PM IST