रेलवे मात्र 15 रुपये में देगा भरपेट खाना, सभी राज्यों को दिया ये ऑफर
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने राज्यों को देश भर में फैले अपने रसोईघरों से रोजाना 2.6 लाख भोजन (Cooked food) उपलब्ध कराने की पेशकश की है. रेलवे ये खाना केवल 15 रुपये प्रति भोजन की लागत दर पर उपलब्ध कराया जाएगा.
रेलवे मात्र 15 रुपये में उपलब्ध कराएगा खाना (फाइल फोटो)
रेलवे मात्र 15 रुपये में उपलब्ध कराएगा खाना (फाइल फोटो)
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 पर लगाम लगाने के लिए चल रही लड़ाई में भारतीय रेलवे (Indian Railways) हर संभव मदद कर रही है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने राज्यों को देश भर में फैले अपने रसोईघरों से रोजाना 2.6 लाख भोजन (Cooked food) उपलब्ध कराने की पेशकश की है. रेलवे ये खाना केवल 15 रुपये प्रति भोजन की लागत दर पर उपलब्ध कराया जाएगा. रेलवे ने राज्य सरकारें (State governments) को सहूलियत दी है कि वो पैसे का भुगतान बाद में भी कर सकते हैं.
रेलवे के किचन से मिलेगा खाना
कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए देश में 3 मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में गरीब और जरूतर मंद लोगों को खाना उपलब्ध कराने के लिए रेलवे कई तरह के प्रयास पहले से ही कर रहा है. वहीं देश के हर हिस्से में लोगों को आवश्यक वस्तुएं मिल सकें इसके लिए रेलवे विशेष पार्सल स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने प्रस्ताव दिया है कि जहां कहीं भी जिला प्रशासन (District administration) इच्छुक हो और उसे लोगों को उपलब्ध कराने के लिए पके हुए भोजन की जरूरत हो तो वो रेलवे के किचनों में बने खाने की सुविधा का लाभ ले सकता है. रेलवे अपने किचनों से हर रोज 2.6 लाख भोजन उपलब्ध करने की पेशकश की है. देश भर के सभी जिला प्रशासनों को इसकी सूचना भिजवा दी गई है.
रेलवे ने उपलब्ध करायी ये जानकारी
राज्यों को रेलवे ने अपने जोन के मुताबिक अपने सभी किचन (Kitchen)प्रभारियों और किचन की जानकारी भी उपलब्ध करा दी गई हैं. रेलवे ने कहा कि किसी जिले में अगर और अधिक खाने की जरूरत हो तो रेलवे इसके लिए अगल से भी व्यवस्था कर सकता है. जिला प्रशासन को ये भोजन केवल 15 रुपये प्रति भोजन की लागत दर पर उपलब्ध होंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रेलवे ने अब तक 20 लाख से अधिक खाने के पैकेट बांट
कोविड-19 के कारण घोषित किए गए लॉकडाउन के बाद भारतीय रेल ने 20.5 लाख से अधिक ताजा पके हुए भोजन देश भर में फंसे हुए लोगों, दिहाड़ी मजदूरों,प्रवासियों,बच्चों,कूलियों,बेघरों,निर्धनों एवं अन्य पीड़ित निर्बल लोगों में बांटे हैं.
07:17 PM IST