Indian Railways: माल भाड़े से इनकम बढ़ाने पर रेलवे का फोकस, कंपनियों और व्यापारियों के साथ हुई अहम बैठक
Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य माल भाड़ा यातायात प्रबंधक (Chief Freight Transportation Manager) ने डी.के. वर्मा ने शनिवार, 10 सितंबर को माल लदान में बढ़ोतरी को लेकर कानुपर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के ऑडिटोरियम में एक अहम बैठक की.
Indian Railways: माल भाड़े से इनकम बढ़ाने पर रेलवे का फोकस, कंपनियों और व्यापारियों के साथ हुई अहम बैठक
Indian Railways: माल भाड़े से इनकम बढ़ाने पर रेलवे का फोकस, कंपनियों और व्यापारियों के साथ हुई अहम बैठक
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य माल भाड़ा यातायात प्रबंधक (Chief Freight Transportation Manager) ने डी.के. वर्मा ने शनिवार, 10 सितंबर को माल लदान में बढ़ोतरी को लेकर कानुपर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के ऑडिटोरियम में एक अहम बैठक की. इस बैठक में कानपुर परिक्षेत्र की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि और व्यापारियों ने भी हिस्सा लिया. बैठक में रेल से लोडिंग करने वाले व्यापारियों को होने वाली समस्याओं एवं लोडिंग को बढ़ाने से संबंधित अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई. CFTM द्वारा बताया गया कि मालगाड़ियों के बेहतर मूवमेंट और व्यापारियों को रेक मुहैया कराने में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पनकी स्टेशन का विस्तार किया जाएगा और पनकी माल गोदाम में स्थित ब्लास्ट साइडिंग को व्यापारियों की लोडिंग के लिए खोला जाएगा.
पामा रेलवे स्टेशन पर जारी है माल लदान के लिए साइडिंग का निर्माण कार्य
CFTM ने ये भी बताया कि भीमसेन में व्यापारियों के लिए लोडिंग की व्यवस्था उपलब्ध है और वहां भी माल की लोडिंग की जा सकती है. इसके अलावा पामा रेलवे स्टेशन में भी माल लदान के लिए साइडिंग का निर्माण कार्य जारी है, जो अगले 2 महीने में पूरा हो जाएगा और ये लोडिंग के लिए तैयार हो जाएगा. इसके साथ ही कूपरगंज माल गोदाम को खाद्यान्न आदि की लोडिंग के लिए खोल दिया गया है और व्यापारी इसका लाभ ले सकते हैं.
व्यापारियों ने उठाई प्रतिबंध हटाने की मांग
व्यापारियों ने पीस मील लोडिंग के पूरे साल उपलब्ध रहने और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में समय-समय पर लगने वाले प्रतिबंध को खत्म करने की मांग उठाई. इस संबंध में CFTM ने बताया की व्यापारी पामा, भीमसेन और पनकी से पीस मील लोडिंग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिबंध को कम करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों से बात कर इसका हल निकाला जाएगा. इसी सिलसिले में डी.के. वर्मा ने कानपुर के व्यापारियों से रेल के माध्यम से होने वाली लोडिंग को बढ़ाने के लिए आग्रह किया.
बैठक में इन प्रमुख लोगों ने भी लिया हिस्सा
TRENDING NOW
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के ऑडिटोरियम में हुई इस बैठक में उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह, कानपुर के सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष त्रिपाठी, कानपुर लॉजिस्टिक के महाप्रबंधक रामफूल, भारत पेट्रोलियम के चीफ मैनेजर भूपेंद्र सारस्वत, कानपुर फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक एस. एल. मुखर्जी, लुनिया मार्केटिंग के मुख्य महाप्रबंधक अब्दुल वाहिद, लॉजिस्टिक्स इंडिया के अरुण अवस्थी, कानपुर एडिबल्स के यश मेहता आदि ने हिस्सा लिया.
01:27 PM IST