Indian Railways: दिवाली-छठ जैसे त्योहारों पर घर जाने में नहीं होगी कोई परेशानी, रेलवे ने उठाया बड़ा कदम
Indian Railways: दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने 32 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. रेलवे पहले ही 179 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान कर चुकी है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Indian Railways: दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के मौसम में पैसेंजर्स की सुविधा और ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम करने के लिए भारतीय रेल (Indian Railways) ने इस साल छठ पूजा (Chhath Puja) तक 211 विशेष ट्रेनों (जोड़े में) की 2561 फेरे चला रहा है. रेलवे मार्गों पर दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर आदि जैसे देशभर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है. भारतीय रेल (Indian Railways) ने इस त्योहार के मौसम के दौरान यात्रियों के लिए सुगम एवं आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त 32 विशेष सेवाओं को अधिसूचित किया है, जबकि 179 विशेष सेवाओं की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है.
.@RailMinIndia notifies additional 32 special services to ensure smooth and comfortable travel for passengers during this festive season
— PIB India (@PIB_India) October 18, 2022
A total of 211 Special Services will make 2,561 Trips - 179 special services were notified earlier
Details: https://t.co/34JU8TTfj5
32 नई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
रेलवे ने एक बयान में कहा, "रेलवे ने इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त 32 विशेष सेवाओं को अधिसूचित किया है, जबकि 179 विशेष सेवाओं को पहले अधिसूचित किया गया था."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पैसेंजर्स के लिए इन सुविधाओं का भी रखा जाएगा ख्याल
सीटों को घेरने, अधिक किराया वसूली और दलाली गतिविधि आदि जैसे किसी भी तरह के कदाचार पर नजर रखी जा रही है. अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कतार बनाकर भीड़ नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं.
09:11 PM IST